नैनीताल: नाबालिग बेटी से दुष्कर्म, बताने पर जान से मारने की दी धमकी, मां की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

Spread the love

 मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर दस साल की बेटी से दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि पिता उसके साथ मारपीट भी करता है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला बेटी के साथ कोतवाली पहुंची। उसने तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह काम पर चली जाती है तो उसका पति उसकी बेटी से दुष्कर्म करता है। यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है। कुछ दिन पूर्व बेटी ने इसकी शिकायत उससे की तो उसने सच नहीं माना, मगर कुछ दिन बाद उसने दोबारा यह बात बताई। आरोप है कि पति लंबे समय से उसके साथ मारपीट कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता है।

कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया की महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।


Spread the love
और पढ़े  नैनीताल- Forest Fire: 24 घंटे में नैनीताल जिले में .90 हेक्टेयर जंगल जला, हनुमानगढ़ के पास वन में धधकी आग
error: Content is protected !!