नैनीताल पुलिस: सट्टेबाजी के अवैध व्यापार पर पुलिस का प्रहार,3 सट्टा कारोबारी हुए गिरफ्तार
*श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा जनपद में *जुआ, सट्टेबाजी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही* किये जाने हेतु सभी सम्बन्धित को निर्देश दिए गए हैं।
*इसी क्रम में SOG एवं रामनगर पुलिस द्वारा दिनांक- 28/07/2024 को बम्बाघेर होली ग्राउंड के पास रामनगर में सट्टेबाजी करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार* किया गया है।
*श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी/रामनगर के पर्यवेक्षण व एसओजी प्रभारी श्री संजीत राठौर के नेतृत्व* में SOG व पुलिस टीम द्वारा धरपकड की कार्यवाही में *सार्वजनिक स्थान पर सट्टेबाज़ी कर जीत-हार की बाजी लगा रहे 03 व्यक्तियों* के कब्जे से *सट्टा डायरी, पेन एवं कुल- 10,140 रुपये नगद बरामद* करते हुए *तीनों को गिरफ्तार* किया गया है।
उक्त के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही की गई है।
*इसके अतिरिक्त* मामले में कोतवाली रामनगर क्षेत्रान्तर्गत *अवैध सट्टा करने वाले वसीम खान को भी वांछित* किया गया है जो कि *सट्टा करने के साथ ही सट्टा कराने के लिए संरक्षण* भी देता है।
*गिरफ्तारी-*
1- कमल पुत्र केशवदत्त नि0 शान्तिकुंज लखनपुर गली नं0 1 रामनगर *बरामदगी- 4070 रुपये*
2- पंकज कुमार पुत्र इन्दर लाल नि0 टांडा मल्लू रामनगर *बरामदगी- 3250 रुपये*
3- राहुल टम्टा पुत्र रमेश चन्द्र नि0 बम्बाघेर मोतीमहल रामनगर
*बरामदगी- 2820 रुपये*
*बरामदगी-*
कुल- 10,140 रुपये नगद, 03 पेन एवं सट्टा डायरी
*गिरफ्तारी टीम-*
1- SOG प्रभारी संजीत राठौर
2- हे0का0 ललित श्रीवास्तव SOG
3- का0 चंदन नेगी SOG
4- का0 भूपेंद्र रामनगर
5- का0 संजय सिंह रामनगर