
नैनीताल:- मौसम विभाग ने दिया भारी बारिश का अलर्ट,14
जुलाई को भी बंद रहेंगे नैनीताल के सभी स्कूल,राज्य आपदा प्रबंधन ने दिए 14-15 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी किए जाने के निर्देश
मौसम विभाग देहरादून की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने नैनीताल जिले में 14 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान कक्षा एक से 12 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे।
डीएम वंदना सिंह ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान में नैनीताल जिले में 14 जुलाई के बीच कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही वर्तमान में जिले के सभी पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने व नदियों, नालों, गधेरों मेें तेज जल प्रवाह की संभावना है।
उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति को देखते हुए जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा एक से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं व आंगनबाड़ी केंद्रों में 14 जुलाई को अवकाश घोषित किया है।