नैनीताल- कमिश्नर रावत ने शटल सेवा का लिया जायजा, हेलिपैड स्थल का किया निरीक्षण

Spread the love

कुमाऊं आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने भवाली के नैनीबैंड-सेनिटोरियम बाईपास फेस-1 का कार्य 15 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने सेनिटोरियम-रातीघाट बाईपास मार्ग को भी जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए, ताकि पर्यटक सीजन के समय पहाड़ जाने वाले वाहनों को बाईपास से भेजा जा सके।

आयुक्त ने मंगलवार को भवाली से कैंची धाम तक यातायात, पार्किंग और शटल सेवा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भवाली के नैनीबैंड-सेनिटोरियम बाईपास फेस-1 निरीक्षण में लोनिवि अधिकारियों को कलमठ और चौड़ीकरण का काम गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने डामरीकरण का काम शुरू करने का निर्देश देते हुए 15 मई तक कार्य पूरा करने को कहा, ताकि जाम की समस्या हल हो सके।

आयुक्त ने सेनिटोरियम-रातीघाट फेस -2 के निरीक्षण के दौरान शटल सेवा की जानकारी ली। उन्होंने सेनिटोरियम-रातीघाट बाईपास मार्ग को भी जल्द दुरुस्त करने को कहा ताकि पर्यटन सीजन के समय पहाड़ जाने वाले वाहनों को बाईपास से भेजा जा सके।

आयुक्त ने रातीघाट के समीप बनाए जा रहे हेलिपैड स्थल का भी निरीक्षण किया। लोनिवि अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि हेलिपैड निर्माण के बाद ट्रायल के लिए नियमानुसार शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। आयुक्त ने कैंची धाम में पर्यटन विभाग की भूमि पर करीब 63 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मल्टीस्टोरी पार्किंग, ध्यान केंद्र, पाथवे, ब्रिज आदि कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने पार्किंग में दिव्यांगों के लिए शौचालय की अलग से व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

सेनिटोरियम-भवाली को जोड़ने वाले रानीखेत रोड में निर्माणाधीन पुल की दीवार को सड़क तक जोड़ने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान लोनिवि के मुख्य अभियंता पीएस बृजवाल, एडीएम विवेक राय, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता एनएच अनिल पांगती, एसडीएम तुषार सैनी आदि मौजूद रहे।

और पढ़े  पिथौरागढ़ दर्दनाक हादसा: नाले में समा गई 8 जिंदगियां,दर्दनाक हादसे का ये कारण आया सामने..

 

 


Spread the love
  • Related Posts

    पिथौरागढ़ सड़क हादसा- सड़क हादसे पर PM ने जताया दुख, केंद्र और राज्य सरकार ने किया मुआवजे का एलान

    Spread the love

    Spread the love पिथौरागढ़-थल मोटर मार्ग पर मुवानी के समीप मैक्स अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में गिरकर बरसाती नाले में समा गई। हादसे में आठ यात्रियों की मौत…


    Spread the love

    पिथौरागढ़ दर्दनाक हादसा: नाले में समा गई 8 जिंदगियां,दर्दनाक हादसे का ये कारण आया सामने..

    Spread the love

    Spread the love   पिथौरागढ़ में हुए दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर दिया। सवारियों से भरी मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और बरसाती नाले में समा गई।…


    Spread the love