थलीसैण: देवीखेत में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित

Spread the love

न-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत विकासखंड द्वारीखाल की न्याय पंचायत डाबर में स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज देवीखेत में विधायक रेनू बिष्ट की अध्यक्षता में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान कुल 32 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अधिकांश शिकायतें लोक निर्माण विभाग एवं पेयजल निगम से संबंधित रहीं।

मंगलवार को देवीखेत में आयोजित शिविर में विधायक ने कहा कि जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं को उनके क्षेत्र में ही सुनकर उनका त्वरित समाधान करना है। उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर प्रयासरत है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। बहूद्देश्यीय शिविरों के माध्यम से शासन एवं प्रशासन सीधे जनता से संवाद स्थापित कर रहा है, जिससे समस्याओं का त्वरित निस्तारण संभव हो पा रहा है। भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना रहा।

नोडल अधिकारी शिविर/अधीक्षण अभियंता जल संस्थान प्रवीण सैनी ने कहा कि शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हुआ है। शिविर में प्राप्त अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया है, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया है।

शिविर में आयुष विभाग द्वारा 39 लोगों को आयुर्वेदिक दवा वितरित व परामर्श, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 23 लोगों को दवा वितरण व परामर्श, पशुपालन विभाग द्वारा 18 लाभार्थियों को दवा वितरित व पशु चिकित्सीय परामर्श, उद्योग विभाग द्वारा 12 लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी, जबकि 16 लोगों को बैंकर्स द्वारा वित्तीय परामर्श दिया गया।

और पढ़े  नैनीताल- तेंदुए ने महिला को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत

इसके अलावा बाल विकास, पशुपालन, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, बैंकर्स, कृषि विभाग, सहकारिता, सेवायोजन विभाग, डेयरी विभाग एवं विद्युत विभाग द्वारा विभागीय स्टॉल लगाकर स्थानीय जनता को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

शिविर में जिला पंचायत सदस्य सुराड़ी अर्जुन सिंह, ग्राम प्रधान डाबर सुरेश ममगाईं, एसडीओ वन अनामिका सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि लैंसडौन विवेक कुमार, दुगड्डा निर्भय सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई अनिल राठौर, अधिशासी अभियंता जल निगम आशीष मिश्रा, जयपाल सिंह बिष्ट सहित क्षेत्र के अनेक लाभार्थी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


Spread the love
  • Related Posts

    चमोली- बड़ा हादसा: टीएचडीसी की निर्माणाधीन टनल में 2 लोको ट्रेन आपस में टकराईं, मजदूरों में मची चीख पुकार

    Spread the love

    Spread the loveचमोली में देर रात बड़ा हादसा हो गया। टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के अंदर दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में करीब 60…


    Spread the love

    एंजेल चकमा हत्याकांड:- फरार मुख्य आरोपी के नेपाल भागने की आशंका, 1 लाख का इनाम घोषित, एसआईटी गठित

    Spread the love

    Spread the loveएंजेल चकमा हत्याकांड के मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी पर पुलिस ने अब एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही हत्याकांड की जांच के लिए…


    Spread the love