ब्रेकिंग न्यूज :

मोटाहल्दू:- हल्दुचौड़ पुलिस ने देशी शराब के साथ 1 व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

Spread the love

मोटाहल्दू:- हल्दुचौड़ पुलिस ने देशी शराब के साथ 1 व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु *एसएसपी नैनीताल* द्वारा
समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
*इसी क्रम में श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी* के दिशा निर्देशन, में *श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं* के पर्यवेक्षण में *श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं* के नेतृत्व में लगातार कार्यवाही की जा रही है।
*उ0नि0 श्री सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दुचौड़* द्वारा मय टीम द्वारा चैकिंग के दौरान *कुंवरजीत बाजपेयी* पुत्र स्वर्गीय दिनेश चंद्र बाजपेयी निवासी मोहल्ला राजगढ़ मोती नगर लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश हाल निवासी मोटाहल्दू चौराहा लालकुआं के *कब्जे से 72 पव्वे गुलाब मार्का देशी शराब* के साथ *मोटाहल्दू चौराहा निकट रेलवे फाटक लालकुआं* से *गिरफ्तार* किया गया तथा कोतवाली लालकुआं में *धारा 60 आबकारी अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

*गिरफ्तारी टीम*

1- उ0नि0 श्री सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दुचौड़
2- म0उ0नि0 वन्दना चौहान
3- कांस्टेबल अनिल शर्मा,
4- कांस्टेबल मनीष शर्मा,
5- कांस्टेबल गुरमेज सिंह

और पढ़े  उत्तराखंड: विशेषज्ञों ने की पहचान माकोप रैनसमवेयर से हुआ था उत्तराखंड में साइबर हमला, कब्जा लिया डाटा, अब नहीं मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!