पुलिस एनकाउंटर में बदमाश ढेर।
थाना कटरा क्षेत्र में हुई घटना के संबंध में अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने बताया
वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश की कटरा में फरार होने के दौरान हुई मुठभेड़ में गोली लग गई । जिसको उपचार के लिए के तिलहर चिकित्सालय में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गौर तलब है घर में लूटपाट के इरादे घुसे बदमाश
बदमाशों ने प्रोफेसर की चाकू के प्रहार कर हत्या की
शाहजहांपुर सोमवार देर रात लूटपाट के इरादे घर में बदमाशों ने प्रोफेसर की चाकू के प्रहार कर हत्या कर दी। बदमाशों ने प्रोफेसर के अलावा घर में मौजूद 6 लोगों पर भी जानलेवा हमला किया कर उनको घायल कर दिया
बदमाश जब फरार हो रहे थे तो एक बदमाश को लोगो ने पकड़ लिया । सुचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा एसपी, एसपी ग्रामीण ने मौके पर पहुंचकर वारदात ने शामिल बदमाशों पर कठोर कार्यवाही का भरोसा दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कटरा में रहने वाले आलोक कुमार गुप्ता एक सन इंस्टीट्यूट में प्रोफेसर है।
सोमवार रात करीब तीन बजे चार बदमाश उनके घर में लूट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से घुसे उसी समय आहट होने पर आलोक जाग गए और वह बदमाशों से भिड़ गए। इस बीच शोर शराबा होने पर पड़ोस के मकान में रहने वाले उनके परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए। बदमाशों ने खुद को घिरता देखकर बदमाशों ने आलोक गुप्ता पर चाकू से सिर, पैर और सीने पर वार कर गंभीर घायल दिया । बदमाशों ने धरदार हथियार से आलोक के पिता सुधीर कुमार गुप्ता, पत्नी खुशबू गुप्ता, पुत्र-पुत्री, भाई प्रशांत गुप्ता, उसकी पत्नी रूचि गुप्ता और पुत्री को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। मकान में होने वाले शोर से पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि तीन बदमाश फरार हो गए। घटना की सुचना पर एसपी, एसपी ग्रामीण ने मौके पर पहुंचकर घायल आलोक सहित परिजनों को अस्पताल भेजा रस्ते में आलोक ने दम तोड़ दिया। एसपी,अशोक कुमार मीणा ने एसपी ग्रामीण ने छानबीन कर लोगो को कठोर कार्यवाही का भरोसा दिया पुलिस की की टीम बनाकर बदमाशों की तलाश में जुटी कई स्थानों पर दबिश दी गई घटना को लेकर लोगों में आक्रोश घटना के विरोध में बाजार बंद कर दिया गया है। आईजी ने मौका मुआयना किया है।