मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव- समाजवादी पार्टी ने अटकलों पर लगाया विराम, सांसद के बेटे अजीत को बनाया प्रत्याशी

Spread the love

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव- समाजवादी पार्टी ने अटकलों पर लगाया विराम, सांसद के बेटे अजीत को बनाया प्रत्याशी

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी को लेकर चल रही सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए अजीत प्रसाद पर दांव लगाया है। रविवार को लखनऊ पार्टी कार्यालय पर हुई जिले के सपा नेता व कार्यकर्ताओं की बैठक में अजीत प्रसाद के प्रत्याशी बनने पर आम सहमति बनने के बाद इसकी घोषणा हुई है। सभी ने एकजुट होकर मिल्कीपुर उपचुनाव जिताने का संकल्प लिया है।

मिल्कीपुर विधायक रहे अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद इस सीट पर उपचुनाव होना है। सुरक्षित सीट पर पार्टी ने पहले से ही सांसद पुत्र अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाने के संकेत दिए थे, फिर भी दो अन्य नेता भी दावेदारी कर रहे थे। प्रत्याशी पर अंतिम निर्णय लेने के लिए रविवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लखनऊ कार्यालय पर पार्टी के सभी पूर्व विधायकों, पदाधिकारियों, बूथ व सेक्टर एजेंटों समेत लगभग 700 लोगों के साथ बैठक की और प्रत्याशी को लेकर चर्चा की। सभी से सुझाव मांगे। इस दौरान सभी ने अजीत प्रसाद के प्रत्याशी होने पर सहमति जताई तो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी को आपसी मतभेद भुलाकर प्रत्याशी जिताने पर जुटने का निर्देश दिया।

जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बताया कि अजीत प्रसाद के प्रत्याशी बनने पर आम सहमति बनने के बाद बैठक में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने घोषणा कर दी है। समाजवादी पार्टी में किसी तरह का आपसी मतभेद नहीं है। इस सीट पर सपा की जीत सुनिश्चित है।

और पढ़े  फायरिंग: गाजियाबाद- साहिबाबाद मंडी में हो गई 3 राउंड फायरिंग, बैठक में मचा बवाल..

आनंदसेन भी आए साथ, चुनाव जिताने का दावा
लोकसभा चुनाव से नाराज चल रहे पूर्व विधायक आनंदसेन यादव मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे हैं। उनके पिता व पूर्व सांसद के समय से मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र उनका गढ़ माना जाता रहा है। ऐसे में उनकी नाराजगी के बीच सपा के लिए इस सीट पर पार पाना आसान नहीं था। इस बीच रविवार को आनंदसेन यादव भी बैठक में शामिल हुए और कई अटकलों और संभावनाओं को नकारते हुए उन्होंने भी अजीत प्रसाद का खुलकर समर्थन करते हुए चुनाव जिताने का दावा किया।


Spread the love
  • Related Posts

    तिरंगा यात्रा-: काशी में तिरंगा यात्रा..बटुकों के शंखनाद से आरंभ, 4 हजार लोग हुए शामिल, बारिश के साथ बरसा उत्साह

    Spread the love

    Spread the love     जिला प्रशासन की ओर से मां तुझे प्रणाम के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा में करीब 4000 से अधिक लोग शामिल हुए। इसमें 10 विद्यालयों…


    Spread the love

    अयोध्या: मिथिला कुंज के सद्गुरु देव ब्रह्मलीन — सरयू की गोद में हुआ अंतिम विलय

    Spread the love

    Spread the love   रामभक्ति और मानस साधना का एक युग हुआ समाप्त       सनातन धर्म, रामभक्ति और मानस साधना के प्रखर आलोक, मिथिला कुंज के पूज्य श्री…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *