मौसम विभाग- कश्मीर में भारी बर्फबारी, मैदानों में छाया रहा कोहरा, दिल्ली में 10 उड़ानें रद्द, 270 में देरी

Spread the love

पूर्वी और उत्तरी भारत के ज्यादातर हिस्से मंगलवार को भी कड़ाके की ठंड की चपेट में रहे। सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार को बहुत घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता 50 मीटर तक दर्ज की गई। अमेठी में कोहरे के कारण छह वाहनों के आपस में टकराने से दो लोगों की मौत हो गई। दिल्ली-एनसीआर में हालांकि धूप खिली, जिससे सोमवार के मुकाबले ठंड से थोड़ी राहत मिली। कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कम से कम 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 270 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं।

 

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को छोड़कर शेष उत्तर भारत में अगले पांच दिन तक बारिश या बर्फबारी के कोई आसार नहीं हैं।

 

उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी शीतलहर की स्थिति बनी रही।

जम्मू-कश्मीर में चिल्ले कलां के तीसरे दिन भी कई इलाकों में जोरदार बर्फबारी हुई। कश्मीर के साधना टॉप, राजदान टॉप, जोजिला पास पर तीन फीट बर्फबारी हुई। वहीं, गुलमर्ग और शोपियां में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। दूसरी ओर मुगल रोड और गुरेज-बांदीपोरा मार्ग बर्फबारी के कारण अब भी बंद है। क्रिसमस और नए साल का स्वागत बर्फबारी से होने के आसार हंै।

प्रदूषण से राहत नहीं : दिल्ली देश का दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर, एक्यूआई 412
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 से ऊपर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। दिल्ली में धुंध छाई रही और शाम 4 बजे औसत एक्यूआई 412 था। देश में प्रदूषण के मामले में नोएडा पहले स्थान पर रहा, जहां का औसत एक्यूआई 426 दर्ज किया गया। दिल्ली देश में दूसरे स्थान पर रहा।

और पढ़े  बांग्लादेश- अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा जारी, एक और हिंदू युवक के साथ बर्बरता, भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या

दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ानों में 29 मिनट तक देरी
कोहरे का असर मंगलवार को भी दिल्ली में उड़ानों पर पड़ा। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, 270 से अधिक उड़ानें देरी से हुईं और प्रस्थान का औसत विलंब समय 29 मिनट है।

  • पंजाब-हरियाणा में भी कोहरा छाया रहा। पंजाब के गुरदासपुर में रात का पारा 5 डिग्री, हरियाणा के नारनौल में 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

Spread the love
  • Related Posts

    बारामुला में आतंकी ठिकाना ध्वस्त- IED और कारतूस बरामद, सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चालकर नाकाम की आतंकी साजिश

    Spread the love

    Spread the love   नए साल से पहले सुरक्षाबलों ने मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला के जंगल में आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश किया।…


    Spread the love

    Himachal: नए साल में भरेंगे 2,231 पद, बद्दी में नया शहर, घुमारवीं में बनेगी डिजिटल यूनिवर्सिटी

    Spread the love

    Spread the loveहिमाचल प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोला है। मंगलवार को राज्य सचिवालय में इस साल की मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण…


    Spread the love