लालकुआं:- सेचुरी पेपर मिल में कार्यरत ठेका कर्मी के ऊपर गिरा केमिकल”काम के दौरान हुआ हादसा”हालत गंभीर।
लालकुआ सेचुरी पेपर मिल के बोलर में काम के दौरान ठेका कर्मी के ऊपर गिरा केमिकल”केमिकल गिरने से ठेका कर्मी बुरी तरह घायल”घायल कर्मी का बरेली के राममूर्ति अस्पताल में चल रहा है इलाज।
लालकुआं सेचुरी पेपर मिल में कार्यरत ठेका कर्मी मनीष कुमार पुत्र कुंदन राम निवासी इंदिरा नगर द्वितीय खैरानी हाटाग्राम बिन्दुखत्ता के ऊपर काम के दौरान गिरा केमिकल”गम्भीर रूप से घायल”सेफ्टी उपकरण ना होने के कारण हुआ हादसा”घायल कर्मी का बरेली के भोजीपुरा स्थित राममूर्ती अस्पताल में चल रहा है इलाज”