बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। अभिनेता की यह फिल्म देश में शुरुआत से ही लोगों का विरोध झेल रही है। रिलीज से पहले ही विवादों में रही इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है। पहले दिन से ही देश में यह फिल्म काफी धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है। हालांकि, विदेश में इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। ऐसा हम नहीं बल्कि हाल ही में सामने आए फिल्म के विदेश में हुए कलेक्शन के आंकड़े कह रहे हैं। दरअसल, इस फिल्म ने विदेश में अच्छा खास कारोबार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म जहां 14 दिन में 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। तो वहीं दूसरी तरफ विदेश में फिल्म की कमाई में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं इस फिल्म को विदेश में इतना पसंद किया जा रहा है कि लाल सिंह चड्ढा दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है। दरअसल, आमिर खान की यह फिल्म अब अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में 2022 की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। आइए जानते हैं अब तक दुनिया भर में कितना कमा चुकी है आमिर की ये फिल्म हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने जहां 14 दिनों में देशभर में मात्र 58.11 करोड़ की कमाई की है, तो वहीं विदेश में फिल्म ने अब तक सामने आए आंकड़ो के मुताबिक 59 करोड़ रुपये कर डाली है। इतना ही नहीं फिल्म ने ओवरसीज कमाई के मामले में इस साल की ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म द कश्मीर फाइल्स और भूल भुलैया 2 को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही फिल्म ने एक और सफलता हासिल कर ली है। लोगों के भारी विरोध के बावजूद इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। आमिर खान की इस फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड करीब 116 करोड़ रुपए का कारोबार करते हुए 100 करोड़ी क्लब में एंट्री कर ली है। 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा शुरुआत से ही देश में धीमी रफ्तार से कमाई की कर रही है। शुरुआत में करोड़ में कमाई करने वाली यह फिल्म अब देश में लाखों का कारोबार ही कर पा रही है। ऐसे में अब देश में फिल्म के प्रदर्शन को देख यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म को भारतीय जनता ने सिरे से नकार दिया है। हालांकि, विदेश में हुई इसकी कमाई के बाद अब यह कहा जा सकता है कि फिल्म के पास फ्लॉप होने से बचने का एक और मौका है। लाल सिंह चड्ढा को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए 180 करोड़ आंकड़ा पार करना है। फिल्म अभी तक वर्ल्डवाइड 116 करोड़ तो कमा ही चुकी है। ऐसे में 180 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म को लॉस से बचने के लिए अभी 64 करोड़ रुपए की कमाई और करनी होगी।