कुबेरटीला: प्रधानमंत्री ने की कुबेर टीला मंदिर में पूजा अर्चना, जटायु की लगाई गई है प्रतिमा।
श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा और संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुबेर टीला जाकर भगवान शिव के मंदिर में दर्शन और पूजा की। आपको बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि परिसर में एक कुबेर टीला है, यहां एक प्राचीन शिव मंदिर है।
इस मंदिर की दीवारें करीब पांच फुट ऊंची और 2.5 फुट चौड़ी थी। राम मंदिर के निर्माण के साथ-साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस मंदिर का भी पुनरुद्धार कराया है। ऐसा बताया जाता है कि यहां धन के देवता यानी कुबेर जी का आगमन हुआ था। कुबेर टीला मार्ग पर जटायु की प्रतिमा लगाई गई है।
शास्त्रों के अनुसार यह टीला भगवान राम के जन्म से भी पहले से मौजूद था। यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। कुबेर ने इसी जगह पर भगवान शिव की पूजा की थी।