अयोध्या: जमीनी विवाद के चलते मां-बेटे की पीट-पीटकर हत्या, छोटे बेटे-बहू की हालत नाजुक, घटना से फैली सनसनी

Spread the love

 

 

योध्या में गुरुवार देर रात जमीनी रंजिश में मां-बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं छोटा बेटा और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है।

घटना खंडासा थाना क्षेत्र के महुआ पूरे फौजदार गांव की है। गांव निवासी प्रेम कुमार (22) पुत्र माता प्रसाद और उसकी मां कुंता (55) की हत्या हुई है। जबकि छोटा भाई दीनानाथ (18), भाभी अनीता (28) गंभीर रूप से घायल हैं।

 

रहवीं कार्यक्रम में दोनों पक्षों में हुई थी कहासुनी

बताया गया कि प्रेम कुमार और गांव के ही सोनू पुत्र रामनाथ के बीच जमीन का विवाद चल रहा था। नायब तहसीलदार अमानीगंज के यहां मुकदमा भी चल रहा है। गुरुवार रात पड़ोस के गांव अंडूतारा में तेरहवीं कार्यक्रम था। इसमें प्रेम के भाई कालू और दूसरे पक्ष के लोगों की बीच कहासुनी हो गई।

गांव लौटने के बाद रात करीब 10 बजे दोबारा गाली-गलौज शुरू हो गई। इसी समय पहले से घात लगाए बैठे छह से अधिक हमलावरों ने प्रेम कुमार पर सरिया और लाठी डंडों से हमला बोल दिया। घरवालों ने देखा तो मां, भाई और भाभी उसे बचाने के लिए दौड़े। इस पर हमलावर सभी पर टूट पड़े।

 

मां-बेटे की मौत….छोटे बेटे और भाभी की हालत गंभीर

हमले में प्रेम, उसकी मां कुंता, भाई दीनानाथ, भाभी अनीता गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने सभी को सीएचसी भेजा। वहां से रेफर करने के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद कुंता को मृत घोषित कर दिया। प्रेम की हालत गंभीर होने पर दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया।

और पढ़े  शाहजहांपुर- गनर पर हमले का मामला: साध्वी प्राची ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर DM को सौंपा ज्ञापन

वहां से उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। लखनऊ के डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद प्रेम को भी मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे भाई दीनानाथ व भाभी अनीता का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया

प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि तेरहवीं में विवाद के बाद घटना हुई है। छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। मृतक कुंता का अयोध्या तथा प्रेम का लखनऊ में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Spread the love
  • Related Posts

    मंजू हत्याकांड: CRPF जवान की पत्नी का कत्ल..बीच सड़क पर गोलियों से भून डाला, ऐसी वारदात ने दहला दिया दिल

    Spread the love

    Spread the love   आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र के गांव सारंगपुर मार्ग पर शुक्रवार शाम को कोर्ट में तारीख कर लाैट रही मंजू (35) की गोली मारकर हत्या कर दी…


    Spread the love

    राज्य के होम्योपैथी मेडिकल स्टोर के लाइसेंसों की जांच होगी,सामने आईं थीं गड़बड़ियां

    Spread the love

    Spread the love     होम्योपैथी विभाग के निदेशक प्रो. एके वर्मा के निलंबन के बाद अब उनके कार्यकाल से जारी मेडिकल स्टोर के लाइसेंसों की जांच होगी। इसके लिए…


    Spread the love