खकनार / बुरहानपुर – पंचायत खकनार मे पूजा राजेन्द्र दादू ने 16 वोटो से की जीत हासिल, विपक्ष को मिले 9 वोट।

Spread the love

बुरहानपुर जिले की विधानसभा क्षेत्र नेपानगर के पूर्व विधायक स्वर्गीय राजेन्द्र दादू की छोटी पुत्री पूजा दादू का जिले की खकनार जनपद में चला जादू आप को बता दे पूर्व विधायक स्वर्गीय राजेन्द्र दादू की छोटी पुत्री व पूर्व विधायक मंजू दादू की छोटी बहन का जादू जिले की खकनार जनपद पर चला । हाल ही मै हुए पंचायत चुनाव में दादू जनपद सदस्य निर्वाचित होकर आईं थी जिसके बाद उनके जनपद अध्यक्ष बनने की दावेदारी मजबूत थी जनपद पंचायत खकनार मे जनपद अध्यक्ष पद एवम् उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की पूजा राजेन्द्र दादू कानापुर ओर कांग्रेस से राकेश सोलंकी जामनिया दो प्रत्याशी ओर उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की ओर से मनीषा विजय चौधरी और भाजपा की ओर से आरती नीलेश चौकसे दावेदारी कर रहे थे जिसमे फॉर्म वापस लेने का समय 12:15 बजे का समय दिया गया था जिसके बाद 12:30 बजे एसडीएम ज्योति शर्मा ने खाली डब्बा जो वोटिंग में उपयोग किया जायेगा सबको दिखा कर लॉक किया गया उसके बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू कीऔर यहां पूजा दादू अध्यक्ष बनने में कामयाब रही उन्हे 25 में से 16 मत हासिल हुए वहीं विपक्ष को 9 मत मिले पूर्व विधायक रही मंजू दादू और
नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष पूजा दादू दोनो ही बहने अपने पिता की राजनैतिक विरासत को आगे बढाने का काम कर रहीं हैं। वहीं भाजपा के खाते में गई यह सीट से भाजपा में व दादू समर्थको मै खुशी का माहौल है। वहीं समर्थको ने ढोल बाजे पर नाच कर अपनी खुशी जाहिर की


Spread the love
  • Related Posts

    हेमंत खंडेलवाल- हेमंत होंगे मप्र भाजपा के नए अध्यक्ष, पिता सांसद रहे

    Spread the love

    Spread the love   मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ हेमंत खंडेलवाल ने ही नामांकन किया है, उनके…


    Spread the love

    लक्ष्मण सिंह: पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित, राहुल पर दिया बयान पड़ा भारी

    Spread the love

    Spread the love   मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह पर पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है। पार्टी ने लक्ष्मण सिंह को 6 साल के…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *