केजरीवाल- सीएम आवास खाली करने के बाद कहां रहेंगे अरविंद केजरीवाल?, नए घर की तलाश तेज

Spread the love

 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफे के बाद अब जल्द सीएम आवास खाली कर देंगे। अरविंद केजरीवाल ने नए घर की तलाश तेज कर दी है। उनके लिए राजधानी दिल्ली में नया घर खोजा जा रहा है। कई विधायक, पार्षद, पार्टी कार्यकर्ता और आम नागरिक अपनी सामाजिक-आर्थिक या राजनीतिक पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना उन्हें घर की पेशकश कर रहे हैं।

 

कहां रहने चाहते हैं अरविंद केजरीवाल?
अरविंद केजरीवाल अपने निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली के आसपास ही रहने को प्राथमिकता देना चाह रहे हैं, ताकि निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से नजदीकी जुड़ाव बना रहे। अरविंद केजरीवाल ऐसे घर की तलाश में हैं, जो विवाद मुक्त हो और वहां रहने में किसी प्रकार की समस्या न हो। अभी इस बात के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है कि अरविंद केजरीवाल कहां रहेंगे।

मैं जल्द सीएम आवास खाली कर दूंगा’
हाल ही में जंतर मंतर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मैं जैसे ही नवरात्र आएंगे मैं घर छोड़ दूंगा। कुछ दिन में मैं मुख्यमंत्री आवास खाली कर दूंगा, आज दिल्ली में मेरे पास रहने के लिए घर भी नहीं है। मैंने दस साल में केवल आपका आशीर्वाद कमाया है। सीएम बनने के 10 साल बाद भी दिल्ली में उनका अपना एक भी घर नहीं है।

17 सितंबर को दिया था सीएम पद से इस्तीफा
अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए कहा था कि वे तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल ईमानदार है। दिल्ली की जनता के आदेश के बाद ही वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे।

और पढ़े  भारत छोड़ो अंदोलन- भारत छोड़ो आंदोलन के आज पूरे हुए 83 साल, महिलाओं ने निभाई थी अहम भूमिका

Spread the love
  • Related Posts

    धराली आपदा- अपडेट: हर्षिल घाटी में खराब मौसम के कारण राहत सामग्री लेकर जा रहे हेलिकॉप्टर वापस लौटे

    Spread the love

    Spread the love     धराली आपदा का आज नौवां दिन है। 68 लोगों के लापता होने की पुष्टि हुई है। लापता लोगों की ढूंढखोज में चौतरफा प्रयास किए जा…


    Spread the love

    आईओए: भारतीय ओलंपिक संघ ने दी मंजूरी- 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए भारत बोली लगाएगा 

    Spread the love

    Spread the loveभारतीय ओलंपिक संघ ने बुधवार को यहां अपनी विशेष आम बैठक (एसजीएम) के दौरान 2030 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए देश की बोली को…


    Spread the love