केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को साफ किया कि उपराष्ट्रपति कार्यालय को पहले ही सूचित कर दिया गया था कि वह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू कल शाम जगदीप धनखड़ द्वारा बुलाई गई बीएसी बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। यह बैठक उनके पद से इस्तीफा देने से कुछ समय पहले ही होनी थी। नड्डा का यह बयान कांग्रेस नेता जयराम रमेश की ओर से कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) में राज्यसभा के नेता और रिजिजू की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए जाने के बाद आई है।







