आरोपी मुश्ताक के घर पर चली जेसीबी, पूजा का सिर तन से जुदा कर दी थी हत्या, मिट्टी में मिला ठिकाना

Spread the love

 

 

पूजा मंडल के हत्यारोपी मुश्ताक के गौरीखेड़ा स्थित मकान को प्रशासन की टीम ने सोमवार को पौ फटने से पहले ही जमींदोज कर दिया। सोमवार तड़के तीन बजे से अगले चार घंटे तक दो जेसीबी के जरिये यह कार्रवाई की गई। इस दौरान गांव की तरफ जाने वाली सभी सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी घर से बाहर निकलने नहीं दिया गया। मुश्ताक का मकान जिस भूमि पर बना था, वह एसटी वर्ग के व्यक्ति मथुरा प्रसाद पुत्र नारायण सिंह के नाम पर दर्ज है। आरोपी मुश्ताक के पिता अली अहमद इस भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे थे।

कार्रवाई के दौरान नींद में थे ग्रामीण
डीएम नितिन सिंह भदौरिया और एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी मुश्ताक के मकान को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान आसपास के ग्रामीण गहरी नींद में थे। अचानक जेसीबी के गरजने की आवाज सुनाई देने से लोग जाग गए। लोग घरों से बाहर आकर कार्रवाई को देखना चाह रहे थे लेकिन उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया।

गांव में रहा भारी पुलिस बल तैनात
प्रशासन ने मकान को धराशायी कर उसके मलबे को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया। इस दौरान गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ ही देर में दो कमरे, एक बरामदा, किचन और बाथरूम वाले मकान को धराशायी कर दिया गया।

और पढ़े  नैनीताल: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 36 प्रत्याशियों ने खरीदे पर्चे

 

पूजा की गला रेतकर हत्या का आरोपी है मुश्ताक
गांव थारू गौरीखेड़ा निवासी मुश्ताक पर बंगाली कॉलोनी, नानकमत्ता निवासी पूजा मंडल (32) की गला रेतकर हत्या का आरोप है। इसके बाद शव को खटीमा में अंडरपास काली पुलिया के पास नदन्ना नहर में फेंक दिया था। हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-पांच थाने में पूजा की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। हरियाणा पुलिस ने मुश्ताक को सितारगंज से गिरफ्तार कर उसकी निशानेदही पर पूजा का सिर कटा धड़, मोबाइल और आरोपी की खटीमा निवासी बहन के घर से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया था। शनिवार को हरियाणा पुलिस आरोपी के परिजनों के बयान दर्ज करने के लिए सितारगंज आई थी लेकिन वे घर में नहीं मिले।

 

 

पूजा की बेटी के लिए सरकार से मांगी मदद
पूजा मंडल की बहन पुरमिला विश्वास ने सरकार और प्रशासन से उसकी 13 वर्षीय बेटी मानवी के लिए आर्थिक मदद मांगी। उसने बताया कि पूजा ही मानवी का एकमात्र सहारा थी। अब उसके भरण-पोषण से लेकर शिक्षा-स्वास्थ्य सहित सभी खर्चों का वहन कैसे होगा। पुरमिला ने कहा कि उसकी दीदी पूजा ने आरोपी मुश्ताक को सितारगंज में एक घर खरीद कर दिया था। इसके अलावा दो बाइक और थारू गौरीखेड़ा स्थित मकान को बनाने में भी आर्थिक मदद की थी। उसने कहा कि सितारगंज में जो भी घर-जमीन उसकी बहन ने मुश्ताक को खरीद कर दिए थे। उन्हें मानवी मंडल के नाम किया जाए।


Spread the love
  • Related Posts

    HALDWANI: राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी कराने का आज आखिरी दिन, अब तक इतने लोगों ने पूरी की यह प्रक्रिया

    Spread the love

    Spread the love   नैनीताल जिले के राशन कार्ड धारकों पर संकट मंडरा रहा है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि आज है लेकिन अब तक 53 फीसदी ही इस प्रक्रिया को…


    Spread the love

    नैनीताल- जिले में संचालित होंगे 7 शिशु सदन, क्रैच केंद्रों से नौकरीपेशा महिलाओं को होगी सहूलियत

    Spread the love

    Spread the loveकामकाजी महिलाओं को बच्चों की देखभाल की चिंता नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि जिले में मिशन शक्ति समर्थ योजना के तहत सात क्रैच केंद्रों (शिशु सदन) के संचालन की…


    Spread the love