Breaking News

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, पूर्ण राज्य से लेकर मुफ्त बिजली तक की लिखी गई बातें

1 0
Spread the love

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, पूर्ण राज्य से लेकर मुफ्त बिजली तक की लिखी गई बातें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी किया। शाह दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार दोपहर जम्मू पहुंचे। अमित शाह ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी करने के बाद कहा कि आजादी के समय से ही हमारी पार्टी के लिए जम्मू-कश्मीर का ये भूभाग बहुत महत्वपूर्ण रहा है और आजादी के समय से ही हमने इस भूभाग को हमेशा भारत के साथ जोड़े रखने के लिए प्रयास किए।

पंडित प्रेमनाथ डोगरा से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की शहादत तक… ये पूरा संघर्ष पहले भारतीय जनसंघ और फिर भारतीय जनता पार्टी ने आगे बढ़ाया। क्योंकि हमारी पार्टी मानती है कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा है और रहेगा।

2014 से 2024 तक जम्मू-कश्मीर के लिए स्वर्णिम काल
पहले यहां अलगाववादियों के सामने सरकारें नतमस्तक हुआ करती थीं। बीते 10 साल में यहां शांति रही और विकास हुआ। 370 और 35A खत्म करना ऐतिहासिक फैसला रहा। अब ये दोनों अतीत बन चुके हैं। उनकी अब कभी वापसी नहीं हो पाएगी। 2014 से 2024 तक जम्मू-कश्मीर के लिए स्वर्णिम काल रहे।
1.टेररिस्ट हॉटस्पॉट से टूरिस्ट स्पॉट की ओर
-श्रीनगर शहर की डल झील को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेंगे और जल क्रीड़ा को बढ़ावा देंगे।
-श्रीनगर के टैटू ग्राउंड में मनोरंजन पार्क बनाएंगे
-डोडा, किश्तवाड़ा, रामबन, राजौरी, पुंछ, उधमपुर और कठुआ के ऊपरी क्षेत्रों में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा।
-कश्मीर घाटी में गुलमर्ग और पहलगाम को आधिनिक पर्यटन शहर के रूप में विकसित करेंगे और इसके लिए बुनियादी ढांचे को बढ़ाएंगे।
-तवी रिवरफ्रंट का विकास अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर करेंगे।
-रणजीत सागर बांध बसोहली (कठुआ) के लिए एक अलग झील विकास प्राधिकरण बनाकर पर्यटन को बढ़ावा देंगे।

2. मूलभूत सुविधाओं का विकास
-सभी उपभोक्ताओं के बिजली और पानी के बकाया बिलों की समस्या के समाधान के लिए योजना बनाएंगे।
-जल जीवन मिशन ‘हर घर नल से जल’ अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर के सभी घरों में पेयजल उपलब्ध कराएंगे।
-प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से परिवारों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएंगे, जिसमें सौर उपकरण की स्थापना के लिए ₹10,000 की सब्सिडी भी दी जाएगी।

3. पुरानी सभ्यता की ओर लौटता जम्मू-कश्मीर
-ऋषि कश्यप तीर्थ पुनरुद्धार अभियान के अंतर्गत हिंदू मंदिरों और धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण किया जाएगा।
-100 खंडहर मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।
-धार्मिक और आध्यात्मिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से शंकराचार्य मंदिर (ज्येष्ठेश्वर मंदिर), रघुनाथ मंदिर व मार्तंड सूर्य मंदिर सहित अन्य मौजूदा मंदिरों का और अधिक विकास किया जाएगा।

4. सबका साथ-सबका विकास
-अटल आवास योजना के माध्यम से भूमिहीन लाभार्थियों के लिए 5 मरला जमीन का मुफ्त आवंटन किया जाएगा।
-वृद्धावस्था, विधवा व विकलांगता पेंशन को ₹1,000 से तीन-गुना बढ़ाकर ₹3,000 किया जायेगा, जिससे कमजोर वर्गों के लिए सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित हो सके।

5. सक्षम युवा
-पंडित प्रेम नाथ डोगरा रोजगार योजना के माध्यम से 5 लाख रोज़गार अवसरों का उत्सर्जन किया जाएगा।
-JKPSC व UPSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में युवाओं को सक्षम बनाएंगे।
-निष्पक्ष और न्यायपूर्ण भर्ती प्रक्रिया के साथ समय पर साक्षात्कार सुनिश्चित करेंगे।
-2 वर्षों के लिए ₹10,000 तक की कोचिंग फीस भी दी जाएगी।
-परीक्षा केन्द्रों तक सफर-संबंधी खर्च और एकमुश्त आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति करेंगे।

6. विस्थापितों का तेजी से होगा पुनर्वास
-टीका लाल टपलू विस्थापित समाज पुनर्वास योजना (TLTVSPY) शुरू की जाएगी। जिससे कश्मीरी पंडितों और पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों, वाल्मीकि, गोरखाओं सहित अन्य विस्थापित लोगों की सुरक्षित वापसी और पुनर्वास में तेजी आएगी।
-और यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि जम्मू संभाग के विस्थापित लोगों को वे सभी उचित लाभ, सुरक्षा व संरक्षण प्राप्त हों जो कश्मीरी विस्थापितों को मिलती हैं।

7.अर्थव्यवस्था को मजबूत करना
-जम्मू क्षेत्र में सरकारी योजनाओं व शिल्प कार्यक्रमों की परिपूर्णता की निगरानी करने के लिए तीन क्षेत्रीय विकास बोर्ड की स्थापना की जाएगी।
-जम्मू शहर में विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) के रूप में आईटी हब (IT Hub) की स्थापना करेंगे।
-उधमपुर में फार्मास्युटिकल पार्क और किश्तवाड़ में आयुष हर्बल पार्क की स्थापना करेंगे।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

https://whatsapp.com/channel/0029Va8pLgd65yDB7jHIAV34 Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now