आईआरसीटीसी लाया है लखनऊ से बैंगलोर, मैसूर, ऊटी और कूर्ग के लिए हवाई यात्रा पैकेज
आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा आगामी माह की छुट्टीयो में बैंगलोर, मैसूर, ऊटी और कूर्ग के लिए हवाई यात्रा पैकेज, दिनांक 26.09.2023 से 02.10.2023 एवं 01.10.2023 से 07.10.2023 तक, 06 रात्रि एवं 07 दिन के लिए लाॅंच किया गया है।
इस टूर पैकेज में या़ित्रयों को लखनऊ से बैंगलोर जाने एवं आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है तथा ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है। स्थानीय भ्रमण ए0सी0 वाहन द्वारा कराया जायेगा।
मैसूर में देवी चामुंडी को समर्पित एक प्राचीन हिंदू मंदिर चामुंडी मंदिर, बृंदावन गार्डन, मैसूर पैलेस और वाडियार राजवंश का आधिकारिक निवास, बांदीपुर नेशनल पार्क को देखने का मौका मिलेगा।
ऊटी में चाय की फैक्ट्री, मोम संग्रहालय, रोज़ गार्डन सुरम्य ऊटी झील में नाव की सवारी का आनंद लें सकेंगे।
कूर्ग- जिसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है, में पाइन फ़ॉरेस्ट शूटिंग स्पॉट और 9 मील शूटिंग पॉइंट का वेनलॉक डाउन, दुबारे एलिफेंट कैंप का दौरा, कुशल नगर में मठ के दर्शन, अभय जलप्रपात, राजा की सीट का भ्रमण कराया जायेगा।
बैंगलोर- इस्कॉन मंदिर एवं बैंगलोर महल का भ्रमण कराया जायेगा।
तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-38400/- प्रति व्यक्ति है।
दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 40300/- प्रति व्यक्ति है।
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 53500/- प्रति व्यक्ति है।
माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू0-34000/- (बेड सहित) एवं मूल्य रू0- 31500/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है।
इसके अतिरिक्त लखनऊ से थाईलैण्ड (25.08.2023 से 30.08.2023 तक) हवाई यात्रा पैकेज का संचालन किया जा रहा है जिसमंे कुछ ही सीटें बची हैं, जिसका पैकेज का मूल्य-रू0-57,900/-से शुरू है। इच्छुक व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते हैं।
इस पैकेज की बुकिंग ष्पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायगी। इसमे LTC की सुविघा भी उपलब्घ है।
उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आॅनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।
अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:
लखनऊ- 8287930911/8287930922
कानपुर-8287930930, 8287930927
दिनांक- 10.08.2023
(अजीत कुमार सिन्हा)
मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक
आईआरसीटीसी
उ0क्षे0 लखनऊ