IPL 2026: ग्रीन, वेंकटेश और लिविंगस्टोन पर रहेंगी नजरें, 77 खिलाड़ियों के लिए 10 टीमें मैदान में.

Spread the love

ईपीएल 2026 की मंगलवार को अबू धाबी में होने वाली मिनी नीलामी में विश्व स्तरीय तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सीमित उपलब्धता के कारण ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन फायदे की स्थिति में नजर आ रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमें उन पर बड़ी बोली लगा सकती हैं। नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी कुल 77 खिलाड़ियों को खरीदने उतरेंगी और सभी टीमों के पास मिलाकर 237 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि उपलब्ध है।

 

कम बजट के कारण सीमित भूमिका में रहेगी मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस की भूमिका नीलामी में सीमित रहने की संभावना है क्योंकि उसके पास सिर्फ दो करोड़ 75 लाख रुपये का पर्स है। ऐसे में टीम अधिकतर अनकैप्ड खिलाड़ियों को उनके आधार मूल्य पर ही खरीद पाएगी।

 

ग्रीन, वेंकटेश और लिविंगस्टोन पर लग सकती है भारी बोली

कैमरन ग्रीन के अलावा भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन पर भी बड़ी बोली लगने की उम्मीद है। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हमेशा से फ्रेंचाइजी की प्राथमिकता रहे हैं।

कोलकाता और चेन्नई के बीच दिखेगा सबसे बड़ा मुकाबला

कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे बड़ा पर्स 64 करोड़ 30 लाख रुपये का है और टीम को 13 खिलाड़ियों को खरीदकर अपने संयोजन को नए सिरे से तैयार करना है। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के पास 43 करोड़ 40 लाख रुपये उपलब्ध हैं और वह नीलामी में कोलकाता को कड़ी चुनौती दे सकती है।

ग्रीन का आईपीएल रिकॉर्ड उन्हें बनाता है सबसे बड़ा आकर्षण

कैमरन ग्रीन ने आईपीएल में 29 मैचों में 704 रन बनाए हैं और 16 विकेट भी लिए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों प्रारूपों में नियमित खिलाड़ी हैं, जिससे उनकी मांग और बढ़ जाती है।

और पढ़े  IND vs PAK U19: भारतीय अंडर-19 टीम ने पाकिस्तान को 90 रनों से हराया, कनिष्क का ऑलआउंड प्रदर्शन

वेंकटेश अय्यर की कीमत पर रहेगी सबकी नजर

वेंकटेश अय्यर के मामले में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनकी बोली 10 करोड़ रुपये के पार जाती है। पिछला सत्र उनके लिए खास नहीं रहा था, ऐसे में इस बार उनकी वास्तविक कीमत का पता चलेगा।

आरटीएम विकल्प नहीं, फ्रेंचाइजी को करनी होगी सीधी बोली

छोटी नीलामी में राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का विकल्प नहीं है। अगर कोलकाता नाइट राइडर्स वेंकटेश अय्यर को वापस लेना चाहती है तो उसे सीधे और समझदारी भरी बोली लगानी होगी।

लिविंगस्टोन और डिकॉक भी नौ करोड़ के पार जा सकते हैं

इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक भी नौ करोड़ रुपये तक की बोली हासिल कर सकते हैं। डिकॉक ने बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी खुद को साबित किया है।

अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर भी रहेंगी नजरें

अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों में प्रशांत वीर, मुकुल चौधरी और अशोक शर्मा पर अच्छी बोली लगने की संभावना है। वहीं पृथ्वी शॉ और सरफराज खान अपने कम आधार मूल्य पर खरीदार मिलने की उम्मीद करेंगे।


Spread the love
  • Related Posts

    आईपीएल 2026 नीलामी- बस कुछ ही देर में शुरू होगी खिलाड़ियों की नीलामी, ग्रीन-वेंकटेश पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद

    Spread the love

    Spread the loveआईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी आज है। कुल 77 उपलब्ध स्थानों के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी बोली लगाएंगी। कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स…


    Spread the love

    IND vs PAK U19: भारतीय अंडर-19 टीम ने पाकिस्तान को 90 रनों से हराया, कनिष्क का ऑलआउंड प्रदर्शन

    Spread the love

    Spread the loveदीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने अंडर-19 एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान को 90 रनों से…


    Spread the love