IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराकर सीरीज में बनाई अजेय बढ़त, कोनोली का पचासा

Spread the love

स्ट्रेलिया ने भारत को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। भारत के लिए इस मैच में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाए, लेकिन मैथ्यू शॉर्ट और कूपर कोनोली ने इनकी मेहनत पर पानी फेर दिया।

 

ऑस्ट्रेलिया ने बनाई अजेय बढ़त

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे मैच में दो विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों से 50 ओवर में नौ विकेट पर 264 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू शॉर्ट और कूपर कोनोली ने अर्धशतक लगाए जिससे टीम ने 46.2 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाकर मैच जीता।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 54 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन मैथ्यू शॉर्ट ने पारी को संभाला और अर्धशतक लगाने में सफल रहे। इस दौरान मैट रेनशॉ ने उनका साथ बखूबी निभाया। भारत रेनशॉ और एलेक्स कैरी के विकेट निकाले जिससे ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बढ़ा। फिर हर्षित राणा ने शॉर्ट को भी पवेलियन भेज दिया। हालांकि, कोनोली टिके रहे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित की। भारत को अंत में कुछ विकेट मिले, लेकिन ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य के इतने करीब पहुंच गया था कि यहां से भारत का जीतना मुश्किल था।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए, जबकि कोनोली 61 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल ओवन ने 36, मैट रेनशॉ ने 30, ट्रेविस हेड ने 28, मिचेल मार्श ने 11, कैरी ने 9, मिचेल स्टार्क ने 4 और जेवियर बार्टलेट ने 3 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर को दो-दो विकेट मिले, जबकि मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट मिले।

और पढ़े  IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हराया..

Spread the love
  • Related Posts

    IND A vs PAK: पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराया, माज सदाकत का ऑलराउंड प्रदर्शन

    Spread the love

    Spread the love     पाकिस्तान ए ने भारत ए को आठ विकेट से हरा दिया। रविवार को एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के महामुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी…


    Spread the love

    IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हराया..

    Spread the love

    Spread the love     दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहले टेस्ट मैच में हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने…


    Spread the love