अयोध्या: राम नगरी में राममय दिखे रूसी श्रद्धालु,भगवान राम के किए दर्शन, सरयू के जल से आचमन कर खुद को माना धन्य

Spread the love

 

रामनगरी अयोध्या पहुंचे रूसी मेहमान सोमवार को पूरी तरह राममय दिखे। इन विदेशी मेहमानों ने सबसे पहले प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। साथ ही कई धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल हुए।

इसके बाद 33 रूसी श्रद्धालुओं का दल चित्रकूट पहुंचा। वहां परिक्रमा करने के साथ ही दर्शन-पूजन किया। चित्रकूट से विदेशी मेहमानों का दल रविवार की शाम अयोध्या पहुंचा। यहां सोमवार को सभी ने रामलला के दर्शन किए।

रामलला के दर्शन बाद हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। सरयू के जल से आचमन कर खुद को धन्य माना। अयोध्या से सभी विदेशी मेहमान कर्नाटक के लिए रवाना होंगे। वहां पर योग के विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे।


Spread the love
और पढ़े  बड़ा हादसा: 3 सगी बहनों समेत 4 बच्चियों की डूबने से हुई मौत, बकुलाही नदी से मिट्टी लेने गई थीं चारों
error: Content is protected !!