ब्रेकिंग न्यूज :

भूखे को खाना,पिने को पानी और रहने को घर देना पड़ा भारी बदले में उसे ही गला दबाकर लगा दिया ठिकाने,जी हा कुछ इसी तरह का मामला आया है सामने आप भी पढ़े

Spread the love

भूखे को खाना,पिने को पानी और रहने को घर देना पड़ा भारी बदले में उसे ही गला दबाकर लगा दिया ठिकाने,जी हा कुछ इसी तरह का मामला आया है सामने आप भी पढ़े

दक्षिण-पश्चिमी जिले की किशनगढ़ थाना पुलिस ने दिल्ली में आश्रय देने वाले युवक की हत्या करने वाले आरोपी बिनय लामा (26) को गिरफ्तार किया है। हत्या करने के बाद आरोपी असम भाग गया था। किशनगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी को असम से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है। आरोपी की निशानदेही पर वारदात के समय पहने हुए कपड़े बरामद किए गए हैं।

दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार रेशम कुमार (22) को घायलावस्था में उसके भाई राजू ने सफदरजंग अस्पताल में 11 दिसंबर को भर्ती कराया था। अस्पताल में डाक्टरों ने रेशम कुमार को मृत घोषित कर दिया था। रेशम के चेहरे व गर्दन पर चोट के निशान थे। हत्या का मामला दर्जकर किशनगढ़ थानाध्यक्ष शंभूनाथ यादव की देखरेख में एसआई विष्णु, एएसआई श्रीकांत व हवलदार योगेश कुमार की टीम ने जांच शुरू की।
पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जांच में आरोपी की पहचान बिनय लामा के रूप में हुई। एसआई विष्णु, एएसआई श्रीकांत व हवलदार योगेश कुमार की टीम ने असम जाकर बिनय लांबा को 20 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद 24 दिसंबर को उसे असम से दिल्ली लाया गया।
आरोपी बिनय लामा ने पूछताछ में बताया कि वह चेन्नई में हाउस कीपिंग का काम करता था। नौकरी की तलाश में वह छह दिसंबर को दिल्ली आ गया था। यहां पर उसे नौकरी नहीं मिली तो किशनगढ़ निवासी पीडि़त रेशम ने कुमार ने उसे आश्रय दिया। वह रेशम कुमार व सुंदर शर्मा के साथ किशनगढ़ में रह रहा था। आश्रय देने के बदले रेशम उससे काम करा लिया करता था। काम नहीं करने को लेकर इनमें शराब के नशे में झगड़ा हो गया। इस झगड़े में आरोपी बिनय लामा ने रेशम की गला दबाकर हत्या कर दी और कमरे की बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गया था।

और पढ़े  विश्व हिंदी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. विपिन कुमार का मुख्य अतिथि के रूप में महत्वपूर्ण संबोधन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!