मुख्य यजमान पीएम मोदी के लिए कितनी सुरक्षित सरयू नदी? SPG कर रही अयोध्या का दौरा।

Spread the love

मुख्य यजमान पीएम मोदी के लिए कितनी सुरक्षित सरयू नदी? SPG कर रही अयोध्या का दौरा।

एसपीजी यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के अधिकारी अयोध्या में सरयू नदी के घाट का जायजा ले रहे हैं। बुधवार को स्थानीय पुलिसकर्मियों के साथ एसपीजी की टीम ने घाट के कई हिस्सों का दौरा किया।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए रामलला की मूर्ति गर्भगृह तक पहुंच चुकी है। भव्य समारोह 22 जनवरी यानी सोमवार को होना है। अब खबर है कि यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान सरयू नदी में डुबकी भी लगा सकते हैं। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा के लिए दोपहर 12 बजकर 30 मिनट के मुहूर्त को चुना गया है।
पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर SPG यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के अधिकारी अयोध्या में सरयू नदी के घाट का जायजा ले रहे हैं। बुधवार को स्थानीय पुलिसकर्मियों के साथ एसपीजी की टीम ने घाट के कई हिस्सों का दौरा किया। इस दौरान यह पता लगाया गया कि पीएम की डुबकी के दौरान सुरक्षा कवर किस तरह दिया जा सकता है।

हालांकि, अब तक आधिकारिक कार्यक्रम तय नहीं किया जा सका है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पीएम ने अधिकारियों से संभावनाएं तलाशने के लिए कहा है।

मुख्य यजमान होंगे पीएम मोदी
‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम में मुख्य अर्चक की भूमिका निभाने जा रहे पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही मुख्य यजमान होंगे। दीक्षित ने उन खबरों का खंडन किया कि ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से जुड़े अनुष्ठान में यजमान होंगे।
दीक्षित बुधवार को वाराणसी से अयोध्या के लिए रवाना हुए। उन्होंने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया कि पूर्व में उन्होंने राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ स्थित भगवान राम मंदिर में और ओडिशा के एक मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम संपन्न कराए थे।

और पढ़े  किशोरी से दुष्कर्म: घर से नाराज होकर निकली किशोरी..युवक ने होटल में की दरिंदगी, फिर किया ये घिनौना काम

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या: रुपये के बदले खून- जिला अस्पताल चल रहा गंदा खेल..एक यूनिट के लिए देने पड़े 7 हजार

    Spread the love

    Spread the love     अयोध्या जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में खून दिलाने के नाम पर बड़ा खेल हो रहा है। ब्लड बैंक के आसपास घूम रहे डोनर खून…


    Spread the love

    Accident- कार और बाइक की भीषण टक्कर,5 लोगों की मौत, तीन लोग घायल

    Spread the love

    Spread the love   महोबा जिले के श्रीनगर-बेलाताल मार्ग पर ननौरा गांव के पास सोमवार की दोपहर करीब एक बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!