
भारत सरकार में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर सोमवार की शाम को पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री का स्वागत किया। गृह मंत्री मंगलवार को आयोजित आयोजित हो रहे मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में प्रतिभाग किया जायेगा।
मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे। वह शाम करीब छह बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, फिर सड़क मार्ग से जाकर बाबा कालभैरव के दर्शन करेंगे। इसके बाद नदेसर स्थित ताज होटल जाएंगे।