Holi 2023-रंगों का त्योहार होली हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है, जानें तारीख, शुभ मुहूर्त और होलिका दहन का का समय

Spread the love

हिंदू धर्म में होली का बहुत महत्व होता है. यह रंगों का त्योहार है. पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. हिंदू पंचाग के अनुसार होली हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. साल 2023 में रंगों का त्योहार होली (Holi 2022) 8 मार्च के दिन पड़ रही है. होलिका दहन 7 मार्च (Holika Dahan 7th March) को किया जाएगा, जिसे लोग छोटी होली के नाम से भी जानते हैं.
होली 2023 शुभ मुहूर्त
फाल्गुन माह पूर्णिमा तिथि का आरंभ: 6 मार्च 2023 को 4 बजकर 17 मिनट से
फाल्गुन माह पूर्णिमा तिथि का समापन: 7 मार्च 06 बजकर 09 मिनट पर
होलिका दहन: 7 मार्च 2023 की शाम को 6 बजकर 24 मिनट से लेकर 8 बजकर 51 मिनट तक
रंगों की होली 8 मार्च को खेली जाएगी.
होलिका दहन 2023 की तिथि और शुभ मुहूर्त
होलिका दहन छोटी होली के दिन अर्थात होली के एक दिन पहले किया जाता है. चंद्रमा के पूर्ण अवस्था में दिखाई देने पर होलिका दहन किया जाता है. पंचांग के अनुसार, इस बार होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 2 घंटे 27 मिनट का है. होलिका दहन 7 मार्च 2023 की शाम को 6 बजकर 24 मिनट से लेकर 8 बजकर 51 मिनट तक किया जा सकता है.
होली की पौराणिक कथा
पौराणिक कथा के अनुसार, प्राचीन काल में हिरण्यकश्यप नाम का एक असुर राजा था. उसने घमंड में चूर होकर खुद के ईश्वर होने का दावा करने लगा था. हिरण्यकश्यप ने अपने राज्य में ईश्वर के नाम लेने पर ही पाबंदी लगा दी थीऔर खुद को ईश्वर मानने लगा था. लेकिन हिरण्यकश्यप का पुत्र प्रह्लाद ईश्वर भक्त था.
वहीं, हिरण्यकश्यप की बहन होलिका को आग में भस्म न होने का वरदान मिला हुआ था. एक बार हिरण्यकश्यप ने होलिका को आदेश दिया कि प्रह्लाद को गोद में लेकर आग में बैठ जाए. लेकिन आग में बैठने पर होलिका जल गई और प्रह्लाद बच गया. तब से ही ईश्वर भक्त प्रह्लाद की याद में होलिका दहन किया जाने लग सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि न्यू भारत किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

और पढ़े  शाहजहांपुर: 1971 के युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले सेवानिवृत्त कर्नल केके चौधरी का निधन

Spread the love
  • Related Posts

    9 साल की बच्ची की दर्दनाक कहानी- मां-बाप का पता नहीं..जिस्म के सौदागरों ने बेचा, हर रात नोंचा गया जिस्म..

    Spread the love

    Spread the love   आगरा में देह व्यापार से पीड़ित नौ वर्षीय बालिका ने शुक्रवार को अदालत में अपना बयान दर्ज कराया। अब पुलिस बयानों के अनुरूप जांच करेगी। उधर,…


    Spread the love

    तेज हुई पंचायत चुनाव की तैयारी: आज से ग्राम पंचायतों का परिसीमन, 28-30 जून तक होगा जनसंख्या का निर्धारण

    Spread the love

    Spread the loveउत्तरप्रदेश में पंचायत चुनावों की तैयारियां और तेज कर दी गई हैं। ग्राम पंचायतों के परिसीमन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी। ग्राम पंचायतवार जनसंख्या का निर्धारण 28-30…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!