हिमाचल Weather: फिर हिमाचल में करवट बदलेगा माैसम, इस दिन से कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी के आसार

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। माैसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम करवट बदल सकता है। वहीं बीते 24 घंटों के दाैरान सुंदरनगर में घना कोहरा दर्ज किया गया जिससे दृश्यता 100 मीटर तक रही। आज राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में माैसम साफ बना हुआ है। उधर, ऊना में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पारा चढ़ने से मैदानी जिलों में ठंडक कम हुई है।

जानिए 24 अक्तूबर तक कैसा रहेगा माैसम
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 21 अक्टूबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इसके प्रभाव से 21 और 22 अक्तूबर को राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। इस दाैरान चंबा, किन्नाैर व लाहाैल-स्पीति जिले में हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 18 से 20 और 23-24 अक्तूबर को पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

 

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 15.0, सुंदरनगर 12.0, भुंतर 10.3, कल्पा 5.2, धर्मशाला 11.8, ऊना 14.0, नाहन 16.5, केलांग 0.8, पालमपुर 11.0, सोलन 11.2, मनाली 7.2, कांगड़ा 13.5, मंडी 14.0, बिलासपुर 16.2, हमीरपुर 13.8, जुब्बड़हट्टी 14.2, कुफरी 12.5, कुकुमसेरी 2.0, नारकंडा 9.5, भरमाैर 10.8, रिकांगपिओ 8.4, पावंटा साहिब 20.0, देहरा गोपीपुर 17.0, ताबो 3.4 व बजाैरा में 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

क्षेत्र अधिकतम तापमान
ऊना 32.8
नेरी 31.9
बिलासपुर 31.0
कांगड़ा 30.4
हमीरपुर 29.4
सोलन 29.4
नाहन 27.8
मंडी 26.7
शिमला 24.2
मनाली 22.4


Spread the love
  • Related Posts

    Himachal: BJP विधायक हंसराज को पॉक्सो एक्ट में मिली अग्रिम जमानत, 22 को होगी अगली पेशी

    Spread the love

    Spread the love     चुराह के विधायक हंसराज को पोक्सो एक्ट में जिला एवं सत्र न्यायालय से 20 नवंबर तक अग्रिम जमानत मिल गई है। विधायक के अधिवक्ताओं ने…


    Spread the love

    हिमाचल- bjp विधायक हंसराज के घर पहुंची पुलिस, फोन भी बंद, पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया गया है केस

    Spread the love

    Spread the love   युवती के आरोपों पर महिला थाना चंबा में बीएनएस और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने चुराह से भाजपा विधायक हंसराज के…


    Spread the love