हिमाचल प्रदेश: शुक्रवार को कई अधिकारियों के तबादला आदेश जारी, जानें किन्हें कहां मिली नियुक्ति

Spread the love

 

 

हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने एक भारतीय वन सेवा (आईएफएस) और दो राज्य प्रशासनिक सेवा (एचपीएएस) के तबादला आदेश जारी किए है। इसे लेकर मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने आदेश जारी कर दिए हैं।

 

किन्हें कहां मिली नियुक्ति?
1. साल 2019 बैच के एचपीएएस अधिकारी एवं जॉइंट सेक्रेटरी तकनीकी शिक्षा विश्व मोहन देव चौहान को रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (आरटीओ) शिमला लगाया गया है। उनके कार्यभार संभालने के बाद सुरी दास नेगी आरटीओ शिमला के अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त हो जाएंगे।

 

2. साल 2012 बैच के एचपीएएस एवं एमडी मिल्कफेड डॉ. विकास सूद को नई जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें एडिश्नल सेक्रेटरी (तकनीकी शिक्षा) लगाया गया है। इसके साथ, एडिश्नल सेक्रेटरी राजस्व-डीएम का अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा गया है।

3. 22 फरवरी 2023 को भी राजेश शर्मा को मिल्कफेड में तैनाती दी गई थी। मगर तब 24 घंटे के भीतर उन्हें यहां से हटाकर समग्र शिक्षा में डायरेक्टर लगाया गया था। अब उन्हें दूसरी बार इस विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। 

कुनिका एकर्स, HPAS (2022), सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), बाली चौकी, डिस्ट्रिक्ट मंडी, हिमाचल प्रदेश, को सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल)-कम-प्रोजेक्ट ऑफिसर (डीआरडीए) केलांग, डिस्ट्रिक्ट लाहौल और स्पीति, हिमाचल प्रदेश के तौर पर।

बचित्तर सिंह, एचपीएएस (2023), उप-मंडल अधिकारी (नागरिक), बाली चौकी, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश, उप-मंडल अधिकारी (नागरिक)-सह-परियोजना अधिकारी (डीआरडीए), केलांग, जिला लाहौल और स्पीति, हिमाचल प्रदेश के रूप में नियुक्ति के आदेश के तहत, उप-मंडल अधिकारी (नागरिक), बाली चौकी, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश के रूप में कार्य करना जारी रखेंगे।

और पढ़े  Patwari Registration: पटवारी के 530 पदों पर आवेदन शुरू, 12वीं पास आज से भरें फॉर्म, जानें वेतन

रमन घरसंघी, एचपीएएस (2017), सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), पांगी, जिला चंबा, हिमाचल प्रदेश, जो किलार, जिला चंबा, हिमाचल प्रदेश में रेजिडेंट कमिश्नर, पांगी के पद का एडिशनल चार्ज संभाल रहे हैं, उन्हें सैनिक वेलेयर, हमीरपुर, जिला हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश का OSD बनाया गया है। वे दीप्ति मंढोत्रा, HPAS (2011), सेक्रेटरी, एक्स-सर्विसमैन कॉर्पोरेशन, हमीरपुर, जिला हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश को इस एडिशनल चार्ज से मुक्त करेंगे।

दीक्षित राणा, एचपीएएस (2022), जो अभी सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), कोटली, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश के पद पर पोस्टिंग के ऑर्डर में हैं, उन्हें सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), काज़ा, जिला लाहौल और स्पीति, हिमाचल प्रदेश के पद पर पोस्ट किया जाएगा।

अमनदीप सिंह, एचपीएएस (2022), जो अभी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), पांगी, जिला चंबा, हिमाचल प्रदेश के पद पर पोस्ट किया जाएगा। 4. जगदीश चंद, एचपीएएस (2025) उप-मंडल अधिकारी (नागरिक), काजा, जिला लाहौल और स्पीति, हिमाचल प्रदेश को उप-मंडल अधिकारी (नागरिक), कोटली, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश के रूप में नियुक्त किया गया है।

35 जेई पदोन्नत कर बनाए एसडीओ
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 35 जूनियर इंजीनियरों (जेई) को पदोन्नत कर असिस्टेंट इंजीनियर (एसडीओ) बनाया है। लोक निर्माण विभाग ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी की है। पदोन्नति के साथ साथ इन्हें नए स्टेशन की तैनाती के भी आदेश जारी किए हैं। इन इंजीनियरों को 10 दिन के भीतर ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा है। इसके बाद इन्हें मुख्यालय को भी सूचना देनी होगी।

Spread the love
  • Related Posts

    Patwari Registration: पटवारी के 530 पदों पर आवेदन शुरू, 12वीं पास आज से भरें फॉर्म, जानें वेतन

    Spread the love

    Spread the loveहिमाचल प्रदेश राज्य भर्ती एजेंसी (HP RСA) ने राज्य भर में 530 पटवारी पदों के लिए आधिकारिक तौर पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य…


    Spread the love

    केलांग : मनाली-लेह मार्ग पर आज से वाहनों का आवागमन बंद, ब्लैक आइस जमने के चलते दारचा से आगे नहीं जाएगी गाड़ी

    Spread the love

    Spread the loveकड़ाके की ठंड और ऊंचाई वाले दर्रों में लगातार बढ़ रही फिसलन के चलते सोमवार से मनाली-लेह सामरिक मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। दारचा…


    Spread the love