हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है। पंचायतीराज विभाग की ओर से सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने जिलों के तहत आने वाली ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन से संबंधित प्रस्तावों की समीक्षा कर 15 दिन में विभाग को भेजें, ताकि राज्य स्तर पर आगे की कार्रवाई की जा सके।









