ब्रेकिंग न्यूज :

Himachal:भाजपा विधायक दल की बैठक में जयराम ठाकुर को चुना गया विपक्ष का नेता

Spread the love

Himachal:भाजपा विधायक दल की बैठक में जयराम ठाकुर को चुना गया विपक्ष का नेता

हिमाचल प्रदेश में भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को पीटरहॉफ शिमला में हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को विधायक दल का नेता चुना गया। जयराम ठाकुर विपक्ष के नेता होंगे। पूर्व प्रभारी मंगल पांडे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विधायक दल की बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि उनका नाम विपिन परमार ,सतपाल सत्ती, बलवीर वर्मा ,डॉक्टर जनक राज सहित सभी 24 विधायकों ने प्रस्तावित किया और कुछ क्षणों में उनके नाम पर मोहर लगी। पांडे ने बताया कि जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार में रहते हुए अच्छा कार्य किया और उनकी देखरेख में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की नकारात्मक सरकार का सामना करेगी।

इससे पहले भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए सभी पार्टी विधायक शिमला पहुंचे। 11 बजे सभी विधायकों ने मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद सुशासन दिवस मनाया गया। इन कार्यक्रमों के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक हुई।

इसमें भाजपा विधायक दल के नेता और नेता विपक्ष का चयन हुआ। विधायक दल की बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और पूर्व प्रभारी मंगल पांडे भी मौजूद रहे। बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे़, क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह और सह प्रभारी संजय टंडन रविवार सुबह ही शिमला पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!