ऋषिकेश में मनसा देवी मंदिर के रेलवे फाटक के पास हुए कार हादसे ने सबको झकझोर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार बेहद तेज रफ्तार में थी। हादसे से पहले कार के चालक ने एक के बाद एक कई गाडि़यों को बेकाबू हालत में ओवरटेक किया था। जिसके बाद कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की जान चली गई।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात एक बेहद तेज रफ्तार कार हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही थी। एक के बाद एक उसने कई कारों को ओवरटेक किया। इसके बाद एक ट्रक से टकराकर उसके नीचे जा घुसी।








