हाईकोर्ट- अहम फैसला, अनुबंध कर्मियों को साल 2016 से नियमितीकरण के वास्तविक लाभ देने के आदेश

Spread the love

 

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने अनुबंध कर्मचारियों को नियमितीकरण का वास्तविक लाभ देने का अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि याचिकाकर्ताओं को वर्ष 2016 से ही सभी वास्तविक लाभ प्रदान किए जाएं। उन्होंने 9,600 घंटे की सेवा पूरी कर ली थी और वे नियमित सरकारी अनुबंध पर लिए जाने के पात्र बन चुके थे। यह आदेश न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की अदालत ने दिया। आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि प्रक्रिया को चार हफ्ते के भीतर पूरा किया जाए।

 

याचिकाकर्ताओं की ओर से दलील दी गई थी कि उन्होंने वर्ष 2016 में 9,600 घंटे की सेवा पूरी कर ली थी, लेकिन फिर भी उनकी सेवाएं नियमित अनुबंध पर नहीं ली गईं। इसके विपरीत, 13 सितंबर 2022 में एक आदेश के जरिये केवल नोशनल आधार पर उन्हें लाभ दिए गए, लेकिन ये लाभ नियमितीकरण से नहीं दिए गए। न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया कि याचिकाकर्ताओं की कोई गलती नहीं थी, बल्कि देरी प्रशासनिक अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण हुई। अदालत ने कहा कि उन्हें बिना किसी दोष के लाभ से वंचित किया गया और अधिकारियों की निष्क्रियता के लिए वे जिम्मेदार नहीं ठहराए जा सकते।

यह मामला कुलदीप कुमार एवं अन्य कर्मचारियों से संबंधित था, जिन्होंने साल 2010- 2011 के दौरान तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में स्वीपर और चौकीदार के रूप में कार्य करना शुरू किया था। वह इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट कमेटी के तहत कार्यरत थे। राज्य सरकार ने 3 अक्तूबर 2015 को एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें 31 जुलाई 2015 तक 7 साल या 9600 घंटे की सेवा पूरी कर चुके कर्मचारियों को नियमित अनुबंध पर लिए जाने का प्रावधान था। याचिकाकर्ताओं को आरटीआई से जानकारी मिली कि 2016-17 में चपरासी और चौकीदार के 137 पद रिक्त थे, इसके बावजूद उन्हें समायोजित नहीं किया गया। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की।

सेवा विस्तार मामले में हाईकोर्ट का मुख्य सचिव को नोटिस
हिमाचल हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को दस्ती नोटिस जारी किया है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि प्रबोध सक्सेना को कैसे सेवा विस्तार दिया गया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला सीबीआई में लंबित है। उसके बाद भी विजिलेंस ने कैसे सतर्कता मंजूरी प्रमाण पत्र जारी किया। मुख्य और रंजन शर्मा की खंडपीठ ने इस पर सरकार को जवाब दायर करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 20 जून को होगी। सरकार की ओर से महाधिवक्ता अनूप रतन ने कहा कि रेरा के कार्यालय को धर्मशाला शिफ्ट किया जा रहा है, जिसकी वजह से रेरा अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्तियां करने के लिए थोड़ा समय लगेगा। चयन समिति की सिफारिशों की अनुपालना सरकार जल्द करेगी। इसके लिए उन्होंने और समय की मांग की, जिसे अदालत ने स्वीकार किया।

परियोजना प्रभावितों को चार गुना मुआवजा दे प्रदेश सरकार : कोर्ट
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने परियोजना प्रभावितों को चार गुना मुआवजा देने के आदेश पारित किए हैं। अदालत ने सरकार गई फैक्टर एक अधिसूचना को रद्द कर दिया है। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश सुशील कुकरेजा की अदालत ने फैक्टर-1 अधिसूचना रद्द कर ग्रामीण क्षेत्रों के परियोजना प्रभावितों को चार गुना मुआवजा देने का आदेश दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में परियोजना प्रभावित लोगों को चार गुना मुआवजा मिलेगा। अदालत ने यह फैसला केशव राम व अन्य बनाम प्रदेश सरकार की सुनवाई के दौरान दिया।। अधिवक्ता ने बताया कि सरकार ने गलत तरीके से फैक्टर-1 की अधिसूचना लागू की थी, जबकि 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार में फैक्टर-2 के तहत चार गुना मुआवजे का प्रावधान है।

Spread the love
और पढ़े  हिमाचल प्रदेश: शुक्रवार को कई अधिकारियों के तबादला आदेश जारी, जानें किन्हें कहां मिली नियुक्ति
  • Related Posts

    हिमाचल- हिमाचल प्रदेश के बेटे और बेटी वायुसेना में बने अफसर, देश सेवा की ली शपथ

    Spread the love

    Spread the loveभारतीय सेना अकादमी देहरादून से पास आउट के बाद साहिल डडवाल लेफ्टिनेंट बने। इसके बाद नादौन के बेला गांव में खुशी की लहर है। साहिल के मामा और…


    Spread the love

    हिमाचल प्रदेश: शुक्रवार को कई अधिकारियों के तबादला आदेश जारी, जानें किन्हें कहां मिली नियुक्ति

    Spread the love

    Spread the love     हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने एक भारतीय वन सेवा (आईएफएस) और दो राज्य प्रशासनिक सेवा (एचपीएएस) के तबादला…


    Spread the love