हर घर तिरंगा: आप भी प्राप्त करना चाहते हैं ‘हर घर तिरंगा’ सर्टिफिकेट? जानें क्या है तरीका
‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत 9 अगस्त 2024 से हो चुकी है और ये इसका तीसरा संस्करण है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री ने हर देशवासी से अपील कि है कि 15 अगस्त के दिन अपने-अपने घरों में तिरंगा जरूर फहराएं। इसके लिए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा ‘इस साल स्वतंत्रता दिवस के पास आते ही, आइए फिर से हर घर तिरंगा को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं। मैं अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदल रहा हूं और मैं आप सभी से भी ऐसा करके हमारे तिरंगे का जश्न मनाने में मेरा साथ देने का आग्रह करता हूं और हां, अपनी सेल्फी harghartiranga.com पर ज़रूर शेयर करें।’
1- यही नहीं, आप चाहें तो अपनी सेल्फी आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड कर यहां से सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आप कैसे हर घर तिरंगा अभियान के तहत सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। आगे आप इस बारे में जान सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं सर्टिफिकेट:-
स्टेप 1
अगर आप भी चाहते हैं कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आप अपनी सेल्फी अपलोड कर सर्टिफिकेट प्राप्त करें तो आप ऐसा कर सकते हैं
बस इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://harghartiranga.com/ पर जाना है
यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे
स्टेप 2
ऐसे में आपको यहां पर दिए हुए ‘अपलोड सेल्फी’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
इसके बाद आपको ‘Next’ पर क्लिक करना है और फिर आपको अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर भरना है
साथ में आपको देश में भारत चुनना है
स्टेप 3
इसके बाद आपको ‘अपलोड सेल्फी’ पर क्लिक करना है
फिर आपे इसे अपने प्रियजनों को शेयर कर सकते हैं
इसके बाद आपको प्रतिज्ञा पढ़कर ‘मैं पोर्टल पर अपनी तस्वीर के उपयोग को अधिकृत करता हूं’ पर क्लिक करें और सबमिट कर दें
फिर आपको ‘जनरेट सर्टिफिकेट’ पर क्लिक करना है और इसके बाद डाउनलोड पर क्लिक कर आप इसे प्राप्त कर सकते हैं।
Average Rating