
स्कूटी की डिकी में अंग्रेजी शराब के 50 पव्वे और पांच बोतलें भरकर ले जा रहे युवक को नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने पकड़ लिया। बाद में आबकारी विभाग के अफसरों को सौंप दिया। आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है।
शुक्रवार को नगर आयुक्त टीम के साथ नैनीताल रोड पर निरीक्षण कर रही थीं। करीब चार बजे बाजार की ओर से स्कूटी लेकर आ रहा युवक नगर निगम की टीम को देख घबराकर लौटने लगा। नगर आयुक्त की नजर उस पर पड़ी तो रोक लिया। डिकी खुलवाई तो उसमें अंग्रेजी शराब के अलग अलग ब्रांड के पव्वे और बोतलें मिलीं। पूछताछ के दौरान युवक ने नगर आयुक्त को बताया कि वह मंगलपड़ाव के समीप स्थित दुकान से ये पव्वे और बोतलें लेकर आया था। उसे जजी के पास एक दुकान में देना था।