हल्द्वानी- 5 राज्यों में पुलिस को छकाने के बाद हत्थे चढ़ा मुकेश बोरा, गिरफ्तारी से बचने के लिए इन जगहों पर छिपता रहा

Spread the love

हल्द्वानी- 5 राज्यों में पुलिस को छकाने के बाद हत्थे चढ़ा मुकेश बोरा, गिरफ्तारी से बचने के लिए इन जगहों पर छिपता रहा

दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा 23 दिन तक पुलिस को छकाता रहा। मोबाइल नंबर बदलकर उसने पांच राज्यों में पनाह ली। आखिरकार सर्विलांस की मदद से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हथकड़ी पहना ही दी। पुलिस अधिकतर अपराध अब मोबाइल के जरिए ही सुलझाती है। मोबाइल सर्विलांस पर लगाने से केस में किस दिशा में आगे बढ़ना है, इसकी जानकारी हो जाती है। मुकदमा दर्ज होने के बाद मुकेश बोरा गिरफ्तारी से बचने के लिए तमाम प्रयास कर रहा था। इस बीच वह दिल्ली, फरीदाबाद, राजस्थान, मध्यप्रदेश और यूपी में छिपता रहा। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी लेकिन शातिर बोरा हर बार बच निकला। वह जब पकड़ में नहीं आया तो पुलिस ने अपने जाल में फंसाने के लिए उसके करीबियों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिए।

वह हर बार करीबियों से बात करने के लिए नए नंबर का प्रयोग करता और फिर सिम तोड़ देता था। पुलिस हर बार उसकी लोकेशन पर पहुंचती लेकिन इससे पहले ही वह अपना ठिकाना बदल लेता। इसके बाद पुलिस ने अपनी टीमें अलग-अलग राज्यों में भेज दीं।

मोबाइल सर्विलांस के आधार पर आखिर में उसकी लोकेशन यूपी के रामपुर में मिली तो पुलिस ने एक को वहां सक्रिय कर दिया। आरोपी जैसे ही चक्कू चौक पर पहुंचा पुलिस व एसओजी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बोरा की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस उसकी मदद करने वाले अन्य लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।

और पढ़े  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव- 2260 निर्विरोध निर्वाचित, 1430 स्थानों पर होना है चुनाव, 4045 उम्मीदवार मैदान में

दो बार यूपी और अन्य जिलों में भागा था मुकेश बोरा : मुकदमा दर्ज को होने के दूसरे दिन मुकेश बोरा यूपी भाग गया। पहले वह मध्यप्रदेश, राजस्थान, फरीदाबाद, नोएडा गया। 13 सितंबर को उसे हाईकोर्ट से गिरफ्तारी में सशर्त राहत मिल गई। शर्तों के अनुसार बोरा को अल्मोड़ा थाने में रोज आमद करानी थी। वह थाने में आमद करा रहा था। 17 सितंबर तक उसे राहत थी। 17 सितंबर को वह अल्मोड़ा थाने नहीं पहुंचा। 18 सितंबर को वह भीमताल से भोजीपुरा भाग गया। इसके बाद वह बरेली, वहां से लखनऊ, दिल्ली, फरीदाबाद, मध्यप्रदेश गया। यहां से राजस्थान आया और वहां से 25 सितंबर को रामपुर आया।


Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून- परिवहन निगम के DGM भूपेंद्र कुमार के खिलाफ दर्ज होगा भ्रष्टाचार का मुकदमा, मुख्यमंत्री ने की संस्तुति

    Spread the love

    Spread the love   परिवहन निगम के डीजीएम (वित्त) भूपेंद्र कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में विजिलेंस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए…


    Spread the love

    उत्तराखंड: अब राज्य में सहकारी समितियां करेंगी बड़ा कारोबार..पेट्रोल पंप और होम स्टे भी खोलेंगी

    Spread the love

    Spread the love प्रदेश की बहुउद्देशीय सहकारी समितियां अब बड़ा कारोबार करेंगी। जो खाद, बीज और यूरिया बेचने तक सीमित न रहकर पेट्राल, डीजल पंप के साथ ही जन औषधी…


    Spread the love