ब्रेकिंग न्यूज :

हल्द्वानी – स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाएं परखने के लिए की गई मॉक ड्रिल

Spread the love

हल्द्वानी – स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाएं परखने के लिए की गई मॉक ड्रिल

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाएं परखने के लिए आज प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मॉक ड्रिल की गई। मॉक ड्रिल का मकसद वक्त पर खामियों को दुरुस्त कर तैयारियों को अधिक पुख्ता करना रहा। आपको बता दें कि केंद्र सरकार के निर्देशों के क्रम में यह ड्रिल की गई। देश-प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, जिसके चलते सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को कोविड-19, सीजनल इन्फ्लूएंजा व अन्य श्वसन संबंधी रोगों से बचाव व नियंत्रण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। वहीं इस मौके पर हल्द्वानी में भी प्रशासनिक अमले के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम ने बेस और सुशीला तिवारी अस्पताल का निरिक्षण किया। चिकित्साधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध रोगियों के पर्याप्त सैंपल इन्फ्लूएंजा व कोविड-19 जांच के लिए भेजे जाएंगे। वहीं सभी रोगियों का विवरण अनिवार्य रूप से आइडीएसपी के अंतर्गत इंटिग्रेटेड हेल्थ इन्फोर्मेशन प्लेटफार्म पर डाला जाएगा।

और पढ़े  उत्तराखंड  / कोटद्वार:- खुफिया विभाग ने दुर्गापुरी क्षेत्र से बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!