हल्दूचौड़:- करियर काउंसलिंग के साथ नशे व यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रही नैनीताल पुलिस।
दिनांक *04-04-2023* को *उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह, प्रभारी चौकी हल्दुचौड़* द्वारा ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्रों को जयपुर ख़ीमा पंचायत घर में आयोजित एनएसएस कैम्प के दौरान यातायात नियम के संबंध में जानकारी दी गई। साइबर संबंधी अपराधों के बारे में जागरूक किया गया। नशे से दूर रहने हेतु अपील करते हुए क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की गई। करियर काउन्सलिंग से संबंधित करियर के विभिन्न आयामों के बारे में भी जानकारी दी गई।
कड़ी मेहनत और लगन से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने, सकारात्मक विचारधारी और स्वस्थ्य जीवनचर्या का पालन करने को कहा गया।