हल्दूचौड़- दिखावे का अभियान,अधिकारियों के लौटते ही पुनः हालत हुए जस के तस ।
संवाददाता- सुनील कुमार
प्रदेश सरकार के सख्त निर्देशों के वावजूद स्थानीय प्रशासन के यहां सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने की कवायद हर बार की तरह इस बार भी फेल दिख रही है। क्षेत्र के बरेली रोड गौला रोड सहित विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान का यहां कोई असर होता नहीं दिख रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की तमाम शिकायतों के वावजूद रविवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व समेत विद्युत विभाग सिंचाई विभाग लोक निर्माण विभाग की टीम दलबल के साथ अतिक्रमण को चिन्हित करने पहुंची ग्रामीणों को मानो ऐसा लगा कि अब उनकी इस जटिल जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा किंतु टीम के हिदायत देकर अतिक्रमण को चिन्हित किए जाने के उपरांत हालत जस के तस रहने से क्षेत्रवासी पुनः मायूस हो गए। गौरतलब है कि विगत कई वर्षों से नया बाजार गोला रोड पर गन्ना सेंटर से पुराने पोस्ट आफिस तक बेतरतीब किया गया अतिक्रमण क्षेत्रवासियों के लिए नासूर बन गया है निरंतर बढ़ते जा रहे अतिक्रमण से आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़