ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या महोत्सव: कन्या पूजन का भव्य आयोजन,15,551 कन्याओं के पूजन का बना विश्व रिकॉर्ड, पुष्प वर्षा कर की गई पूजा

Spread the love

 

रामनगरी में अयोध्या महोत्सव में कन्या पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन शुक्रवार को किया गया। इससे पहले बृहस्पतिवार को दुरदुरिया पूजन का भी रिकॉर्ड बना था। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ने किया। प्रांत प्रचारक ने कन्याओं पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका विधि-विधान से पूजन किया।

अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण और समाज में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। न्यास की ओर से 15,551 कन्याओं का पूजन किया गया। यह आयोजन वेदमंत्रों के बीच हुआ, जिससे पूरे परिवेश में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।

कार्यक्रम संयोजिका ऋचा उपाध्याय ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल कन्याओं का सम्मान और पूजन करना था, बल्कि यह भी था कि समाज में कन्याओं के प्रति सम्मान और आदर की भावना को बढ़ावा देना।

विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सनातन संस्कृति की संबल प्राप्त होता है। वर्ल्ड रिकॉर्ड के दौरान तिरंगा अगरबत्ती के प्रबंध निदेशक पंडित नरेश शर्मा के सौजन्य से सभी 15,551 कन्याओं को अगरबत्ती की पैकेट और डिटर्जेंट पाउडर भी वितरित किया गया।

world record was also made for worship of 15,551 girls After Durduriya Pujan in Ayodhya Mahotsav
कार्यक्रम में पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, क्षेत्र संगठन मंत्री एकल विद्यालय ओम प्रकाश, महानगर प्रचारक सुदीप, वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक शांतनु, मनूचा डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ़ मंजूषा मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। इस दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड में न्यास के प्रबंधक आकाश अग्रवाल, प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ़, संगठन महासचिव अरुण द्विवेदी, भूपेंद्र प्रताप सिंह, बृजेश ओझा, जनार्दन पांडेय आदि मौजूद रहे।

 

और पढ़े  अयोध्या: प्रयागराज हाईवे पर पेड़ से टकराई अनियंत्रित स्कॉर्पियो, एक की मौत... 6 लोग घायल
error: Content is protected !!