G-20- स्मृति ईरानी आज 10 बजे करेंगी 2 दिवसीय बैठक का शुभारंभ,आज से महिला सशक्तीकरण पर मंथन शुरू।
अर्थव्यवस्था, नेतृत्व और कार्यक्षेत्र में महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी के लिए शनिवार को जी-20 एमपावर समूह की बैठक फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज कन्वेंशन में होगी। इसके लिए शुक्रवार की शाम विदेशी मेहमान शहर में आ गए। उनका भव्य स्वागत किया गया। शनिवार को दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ सुबह 10 बजे केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी। समापन में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मुंजापारा महेंद्रभाई महिला सशक्तीकरण के पहल की जानकारी देंगे।11 और 12 फरवरी को होने वाली बैठक के लिए जी-20 देशों के मेहमानों का दल स्पेशल चार्टर से शुक्रवार की शाम खेरिया एयरपोर्ट पहुंचा। उनका भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत के बाद मेहमान रॉयल बग्गियों से बाहर आए। होटल तक के वीआईपी रोड पर उनके लिए हर चौराहे पर देश की लोककला और नृत्य का प्रदर्शन किया गया। ड्रोन के जरिए और स्कूली बच्चों ने मेहमानों पर फूलों की बारिश की। एयरपोर्ट से होटल के बीच 23 जगह मेहमानों के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
-महिलाओं को सभी क्षेत्रों में नेतृत्व करने लायक बनाना
– डिजिटल स्किल और फ्यूचर स्किल को बढ़ावा देना
– महिला उद्यमिता और कार्यक्षेत्र में ज्यादा महिलाएं शामिल हों
– महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास की वजह से बदलाव को प्राथमिकता








