मुलायम सिंह यादव के निधन पर पूर्व प्रधान व भावी पद प्रत्याशी मंसूर अहमद ने दुःख व्यक्त किया

Spread the love

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर के बाद रामनगरी अयोध्या में भी समाजवादी पार्टी के नेताओ और बाबरी मस्जिद पूर्व पक्षकार ने भी दुख जताया है।वही इक़बाल अंसारी ने अल्लाह से उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी।इक़बाल ने कहा नेता जी मुलायम सिंह जी समाजवादी रहे हैं।और समाज सबका होता है वो चाहे हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हो वे समाज के बीच के नेता रहे।और सबके लोकप्रिय नेता रहे।जब तक वो इस समाज मे जिस तरह से सभी के बीच अच्छी तरह रहे।उनको ऊपर वाला भी इसी तरह से एक अच्छी जगह दे।उन्होंने कहा कि जब वो मुख्यमंत्री रहे उन्होंने अयोध्या में किया था काम। राम की पैड़ी को बनाने का उनका सहयोग पूरा रहा और भगवान ऋषि देव राजघाट पार्क बनाने में भी उनका सहयोग रहा। अयोध्या में जो भी उन्होंने काम किया है वह हमेशा याद किया जाएगा।तो वही अयोध्या से सपा के शाहजहांपुर पूर्व प्रधान व भावी पद प्रत्याशी मंसूर अहमद ने दुःख व्यक्त किया है।

वही अयोध्या से दो बार विधायक रह चुके पुराने समाजवादी नेता जय शंकर पांडेय बहुत ही भावुक होकर वो दिन याद करते है।जब मुलायम सिंह यादब उनकी जनसभा में प्रचार करने अयोध्या पहुचे तो उन्हें हेलीकॉप्टर से कूदना पड़ा। हुआ कुछ यूं था। साल 1993 में यूपी में चुनाव चल रहा था। सपा बसपा पहली बार एक दूसरे के साथ मिलकर चुनाव मैदान में थे। अयोध्या विधानसभा से गठबंधन के प्रत्याशी जय शंकर पांडेय की जनसभा में प्रचार के लिए नेता मुलायम सिंह यादव को फैज़ाबाद के गुलाब बाड़ी मैदान पहुचना था। लेकिन उस दिन बारिश इतनी ज्यादा हुई कि गुलाब बाड़ी मैदान पानी से भर गया और जब नेता मुलायम सिंह यादव का हेलिकॉप्टर गुलाबबाड़ी मैदान के ऊपर मंडराया तो पायलेट ने पानी मे हेलीकॉप्टर उतारने को लेकर साफ मना कर दिया। लेकिन अपने कार्यकर्ता की चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए नेता मुलायम सिंह ने बड़ा खतरा मोल ले लिया। उन्होंने पायलेट से कहा कि तुम हेलिकॉप्टर नीचे लो और मैं कूद कर उतर जाऊंगा। जिसके बाद उनकी ज़िद के चलते पायलेट ने हेलिकॉप्टर जैसे ही नीचे लिया,नेता मुलायम सिंह यादव ने अपने जान की परवाह किये बगैर हेलिकॉप्टर से छलांग लगाकर कूद पड़े और अपने प्रत्याशी जय शंकर पांडे के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। ऐसे दमदार, बहादुर नेता को खो देने का गम आज हर एक समाजवादी नेता कार्यकर्ता को है।

और पढ़े  अयोध्या- बाढ़ में बहनों के लिए फरिश्ता बने शिवेंद्र सिंह – राखी पर लौटाई सैकड़ों चेहरों की मुस्कान

Spread the love
  • Related Posts

    शाहजहांपुर- युवती की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत, पिता बोले…

    Spread the love

    Spread the love  शाहजहांपुर के खुटार कस्बा के मोहल्ला पश्चिमी गढ़ी में एक युवती की गोली लगने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार युवती ने बीमारी…


    Spread the love

    मानसून सत्र का पहला दिन,विपक्ष के हंगामे के बीच,अब कल सुबह 11 बजे शुरू होगा सदन

    Spread the love

    Spread the loveयूपी विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा है। सत्र के दौरान प्रदेश में परिषदीय स्कूलों के विलय और बिजली निजीकरण के मुद्दे पर गहमागहमी का माहौल बन गया।…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *