पूर्व उपराज्यपाल और आईपीएस अधिकारी रहीं किरण बेदी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मुख्यमंत्री ने नवज्योति इंडिया फाउंडेशन के वार्षिकोत्सव में आने की कृपा की है। मेरे अलावा, नवज्योति इंडिया फाउंडेशन की निदेशक नीतू शर्मा भी मौजूद थीं। मैंने उन्हें अपनी दो किताबें भेंट कीं। इट्स ऑलवेज पॉसिबल (तिहाड़ रिफॉर्म्स पर) और फियरलेस गवर्नेंस (पुडुचेरी एडमिन का संस्मरण)।








