बुलंदशहर के छतारी क्षेत्र के कीरतपुर गांव में बीते एक महीने में बुखार से पांच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 100 से ज्यादा लोग बीमार हैं। गांव में लगातार हो रही मौतों और बुखार के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें तीन मरीज एनएस-1 पॉजिटिव आए हैं।
किरतपुर गांव निवासी अतुल राघव ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली कमलेश (50) बीते आठ दिनों से बुखार से ग्रस्त थीं। परिजनों ने पहले चौंढेरा गांव स्थित निजी क्लीनिक में जांच कराई और उपचार कराया। वहां पर तबीयत में आराम नहीं मिलने पर परिजन अलीगढ़ के निजी अस्पताल ले गए और भर्ती कराया। जहां रविवार रात को उपचार के दौरान कमलेश ने दम तोड़ दिया।







