मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पहुंची रामनगरी अयोध्या ।
मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आज रामनगरी अयोध्या पहुंची।यहां उन्होंने रामलला का दर्शन-पूजन कर मंदिर निर्माण को देखा। मंदिर के पुजारी संतोष तिवारी ने प्रसाद और रामनामा वस्त्र देकर अभिनेत्री का स्वागत किया। अभिनेत्री ने कहा कि कई सारे महान लोगों की मंदिर को देखने के लिए जान चली गईं।राम मंदिर के लिए कारसेवकों ने अपनी जान दी है। 600 साल का संघर्ष यदि साकार हो रहा है तो मोदी सरकार की वजह से..योगी आदित्यनाथ ने भी राम मंदिर के लिए बहुत ज्यादा संघर्ष किया है..सृष्टि के नायक की जन्मभूमि जिसकी करोड़ों लोगों से आस्था जुड़ी है।
हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा तीर्थ स्थान अयोध्या है। उन्होंने कहा कि भव्य मंदिर जिसकी सदियों से हिंदू कामना करते आए है उसको हम लोग देखेंगे।अयोध्या सनातन संस्कृति की पूरे विश्व में खूबसूरत पहचान बन जाएगा। वही 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा यह सौभाग्यपूर्ण दिन आ रहा है। कंगना ने कहा कि हमारी फिल्म तेजस्व में राम मंदिर की अहम भूमिका है।जिसके लिए हम लोग अयोध्या आए हैं। उन्होंने जय श्री राम के साथ कंगना ने मीडिया से अभिवादन किया।Byte-कंगना रनौत,फिल्म अभिनेत्री