आस्था- यहाँ ट्रेन में मृत आत्माओं के नाम से होती है टिकट बुकिंग, खुद से ज्यादा पितृदंड का रखते हैं ख्याल

Spread the love

 

या का नाम गयाजी होते ही लोगों के मन में यहां का महत्व और धार्मिक आस्था समाहित होने लगता है। साथ ही पितृदंड की अनोखी कहानी की भी चर्चा शुरू हो जाती है। पितृपक्ष मेला के दौरान मृत आत्माओं के नाम से ट्रेन में टिकट बुक की जाती है। बिहार के गया जी में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला के दौरान एक अनोखी आस्था भी देखने को मिलती है। गयाजी में पिंडदान की एक अनोखी परंपरा भी है। यहां विभिन्न राज्यों से आए पिंडदानी अपने पितरों के आत्माओं का ट्रेन में रिजर्वेशन करा कर गया जी आते हैं। पिंडदानी पितृदंड में को ट्रेन के बोगी में उनके आत्माओं को सुलकर गयाजी आते हैं। कहा जाता है कि ट्रेन में सीट बुक होने के बाद अगर उस सीट पर कोई नहीं है तो ट्रेन में मौजूद टीटीई दूसरे को सीट दे देते हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं होता। क्योंकि टीटीई भी आस्था को देखते हुए कुछ भी नहीं कर पाते हैं और पितृदंड उस सीट पर लेटे रहते हैं।

 

पितृदंड का रखते हैं खास ख्याल
इस संबंध में गयवाल पंड़ा नीरज कुमार मउआर बताते हैं कि पितृपक्ष मेला के दौरान पिंडदानी अपने पितरों की मोक्ष के लिए गया जी आते हैं। गया जी आने वाले पिंडदानी के कंधे पर एक दंड में लाल या पीले कपड़े में नारियल बना रहता है। उसे दंड को पितृदंड कहते हैं। पिंडदानी उसे पितृदंड को ट्रेन में रिजर्वेशन करा कर, वह भी उन आत्माओं के नाम से रिजर्वेशन कराया जाता है। साथ ही बहुत संभाल कर गया जी लाते हैं।

और पढ़े  टेस्ला भारत में दस्तक देने को तैयार,15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा पहला शोरूम

 

 

इन राज्यों से सबसे ज्यादा पिंडदानी आते हैं
वहीं आगे बताया कि गया जी पितृदंड लेकर बहुत कम पिंडदानी आते हैं। सबसे अधिक उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से आते हैं। उन्होंने बताया कि जो भी पिंडदानी गया जी पितृदंड को लेकर आते हैं, वह पवित्रता पर विशेष ध्यान देते हैं। ट्रेन से यात्रा के दौरान ट्रेन का सीट कंफर्म करवा कर गया जी आते हैं। पिंडदानी सुबह शाम उनकी आराधना करते हैं। साथ ही रात भर जाग कर उनकी रखवाली भी करते हैं। पितृदंड लाने वाले पिंडदानी अपने भोजन करने से पहले पितरों का भोजन करते हैं। अपने सोने से पहले पितरों को सुलाते हैं।

पहले गांव में महिनों होता है भागवत कथा 
गयवाल पंडा नीरज कुमार मउआर बताते हैं कि पितृदंड को गया जी लाने से पहले गांव में सभी परिवार एक साथ होकर कई दिनों तक पूजा पाठ और भागवत कथा कराते हैं। पितर जहां गुजरे थे, वहां के श्मशान घाट से मिट्टी लाते हैं, फिर गांव में भागवत कथा होता है। पूजा के दौरान कच्चा बांस में धीरे-धीरे दरार पड़ने लगता है। तब लोग समझ जाते हैं कि पितर प्रवेश कर गए है। उसके बाद उस दंड को पीले या लाल कपड़े में नारियल बांधकर पितृदंड को गया जी लाते हैं। जहां पितरों की मोक्ष के लिए 17 दिनों तक कर्मकांड किया जाता है।


Spread the love
  • Related Posts

    ब्रेकिंग- सुरक्षा में सेंध… लगाया गया लॉकडाउन, खामेनेई ने हाल ही में दी थी मार डालने की धमकी

    Spread the love

    Spread the loveअमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास और अमेरिका की सबसे सुरक्षित बिल्डिंग व्हाइट हाउस की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। यहां मंगलवार को नॉर्थ लॉन में सेफ्टी…


    Spread the love

    शुभशु शुक्ला की हुई वापसी: वापसी पर बोले PM मोदी- पृथ्वी पर आपका स्वागत है,आपने करोड़ों सपनों को प्रेरित किया

    Spread the love

    Spread the love     पीएम मोदी बोले- यह गगनयान मिशन की दिशा में मील का पत्थर पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला के सकुशल धरती पर लौट आने पर खुशी…


    Spread the love