बिजली आपूर्ति ठप:- मोटाहल्दू / हल्द्वानी- पहले केबल जली,उसके बाद फॉल्ट ने दिनभर रुलाया,फिर लो-वोल्टेज की समस्या से परेशान
केबल जलने और लाइन में फॉल्ट आने से रविवार को धौलाखेड़ा बिजलीघर से जुड़े बरेली रोड के इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभवित रही। ऊर्जा निगम के अनुसार बिजलीघर से हल्द्वानी को आने वाली केबल में आग लगने के कारण दिक्कत हुई। दूसरी लाइन से जोड़कर आपूर्ति बहाल की गई है।
मानसून में बिजली की लाइनों में आ रही तकनीकी दिक्कतों के कारण आए दिन शहर और ग्रामीण इलाकों में बिजली की सप्लाई प्रभावित हो रही है। रविवार को धौलाखेड़ा बिजलीघर से हल्द्वानी को आने वाली लाइन में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास अंडरग्राउंड केबल में आग लगने से बमेठाबंगर खीमा, हल्दूचौड़, बमेठाबंगर केशव समेत कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। सूचना मिलने के बाद विभाग की ओर से केबल को दूसरी लाइन में जोड़कर आपूर्ति कराई गई लेकिन घरों में चल रहे एसी, कूलर, पंखे और रेफ्रीजरेटर से लोड बढ़ने के बार-बार लाइन में फॉल्ट आता रहा। ईई ग्रामीण डीडी पांगती ने बताया कि सुबह 9:20 बजे धौलाखेड़ा बिजलीघर से हल्द्वानी को आने वाली लाइन की अंडरग्राउंड केबल जल गई। इससे प्रभावित इलाकों को दूसरी लाइन से जोड़कर आपूर्ति सुचारु कराई गई। कहा कि सोमवार को खराब केबल की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।
लो-वोल्टेज
लो-वोल्टेज की समस्या से खड़कपुर के ग्रामीण परेशान। पिछले 2 महीने से चल रही है लो-वोल्टेज की समस्या क्षेत्रवासियों को करना पड़ रहा है भारी दिक्कतों का सामना।