अयोध्या –
कोतवाली क्षेत्र के रायंगज स्थित नरसिंह मंदिर में बमबाजी मामले को लेकर अयोध्या के दर्जनों मंदिरों के सैकड़ों संत- महतो ने कोतवाली अयोध्या का घेराव किया। नरसिंह मंदिर के पुजारी की गिरफ्तारी से संत नाराज हैं।वही संतों का दवा है।कि मंदिर पर भू माफियाओं की नजर हैं। कूट रचित घटना के अंतर्गत पुजारी को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। संतों का आरोप योगी सरकार में अयोध्या कोतवाली की पुलिस बदमाशों को बढ़ावा दे रही है। इस दौरान श्री राम वल्लभा कुंज के अधिकारी महंत राजकुमार दास ने कहा करीब 20 दिन पहले ही पुलिस को सूचना दी गई थी।और पुलिस से कोई कार्यवाही नही की।इस दौरान मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास, किलाधीश मैथिली रमण शरण, मंगल भवन पीठाधीश्वर रविदास कृपालु ,जानकी घाट मंदिर के महंत जनमेजय शरण, महंत शशिकांत दास, महंत मिथिलेश नंदनी शरण समेत सैकड़ों की तादाद में कोतवाली का महंतो ने घेराव किया।