जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को शासन द्वारा प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रेषित कर किया सम्मानित ।।
रिपोर्टर- साजिद खान
शाहजहांपुर
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्श्याम बहादुर सिंह को सरकार की अति महत्वपूर्ण, जनउपयोगी एवं महत्त्वाकांक्षी जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत कराए जा रहे पाइप पेयजल योजना के कार्य में प्रशंसनीय योगदान करने पर शासन द्वारा प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रेषित कर सम्मानित किया गया। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के श्री प्रशांत ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर शासन द्वारा प्रेषित उक्त प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को दिया। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण परिवारों को टैप कनेक्शन दिए जाने में प्रशंसनीय योगदान किये जाने हेतु स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा दिया गया है।
अधिशासी अभियन्ता उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) ने बताया कि उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जल जीवन मिशन के अन्तर्गत शासन द्वारा जनपद शाहजहांपुर हेतु मै0 एन0सी0सी0 लि0, हैदराबाद को चयनित किया गया है एवं कार्यदायी संस्था उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत मार्च-2023 तक क्रियात्मक पेयजल गृह जल संयोजन के 199297 लक्ष्य के सापेक्ष 141153 की पूर्ति किये जाने के फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा जीवन सर्वेक्षण की जारी सूची के अनुसार *जनपद शाहजहाँपुर का सम्पूर्ण भारत में सर्वोच्च प्रर्दशन करने पर प्रथम स्थान दिया गया है। जिस हेतु शासन की ओर से जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को प्रशस्ति पत्र दिया गया
इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन में लगी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह बेहतर समन्वय एवं टीम वर्क से संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना ग्रामीण क्षेत्र में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु एक क्रान्तिकारी परिवर्तन लाने वाली योजना है। शुद्ध पेयजल का सीधा सम्बन्ध स्वास्थ्य से होता है। शुद्ध पेयजल के प्रयोग से अनेक प्रकार की बीमारियों को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने पूरी टीम को पूर्ण मनोयोग से कार्यों को करते हुए शासन की मंशा के अनुसार योजना के कार्यों को समय से पूरा किये जाने हेतु भी प्रेरित किया।