हार्टअटैक से मौत: पार्षद सीने में दर्द होने पर खुद स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंचे, 10 मिनट बाद हो गई मौत

Spread the love

 

वार्ड-67 कैलाशपुरी शास्त्रीनगर के पार्षद गगनदीप गौतम (42) की बृहस्पतिवार को हार्टअटैक से मौत हो गई। सीने में दर्द होने पर पार्षद स्कूटी चलाकर खुद अस्पताल पहुंचे। ईसीजी कराने पर हार्ट में समस्या की जानकारी लगने पर दूसरे अस्पताल में भर्ती हुए। जहां इलाज शुरू होने से पहले उन्होंने दम तोड़ दिया। पार्षद की मौत की खबर से भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।

गगनदीप गौतम निर्दलीय चुनाव लड़े थे और भाजपा प्रत्याशी मीनल गौतम को हराकर पार्षद बने थे। उसके बाद गगनदीप भाजपा में शामिल हो गए थे। उनकी पांच साल की बेटी युविका और तीन साल का बेटा धनुष है। बताया गया है कि तीन दिन पहले पार्षद के सीने में हल्का दर्द हुआ था, जिसकी दवाई मेडिकल स्टोर से ले ली। बीपी बढ़ने की शिकायत थी।

 

बृहस्पतिवार सुबह सीने में दर्द बढ़ा तो उन्होंने अपने दोस्तों को बुलाया। गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में स्कूटी खुद चलाकर चेकअप कराने पहुंचे थे। अस्पताल में ब्लड प्रेशर की जांच कराई, जोकि 200 से ऊपर था। ईसीजी (इलेक्ट्रो कार्डियोग्राफी) में हार्ट की मेजर समस्या डाक्टर ने बताई और तुरंत ऑपरेशन के लिए बोल दिया।

उसके बाद गगनदीप को उसके साथी दूसरे अस्पताल में ऑपरेशन कराने के लिए लेकर गए। चेकअप कराने के बाद इलाज शुरू हुआ, तभी उन्होंने दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी लगने पर परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए। पार्षद की हार्टअटैक से मौत होने की खबर शहर में तेजी से वायरल हुई।

सांसद अरुण गोविल, राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, महापौर हरिकांत अहलूवालिया व कैंट विधायक सहित भाजपा के नेता और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। दोपहर करीब 1:30 बजे सूरजकुंड श्मशानघाट में पार्षद का अंतिम संस्कार किया गया। पार्षद की मौत से भाजपा कार्यकर्ता और पार्षदों को सदमा लगा है। पत्नी रीनू और उनके परिवार को सांत्वना देने के लिए शाम तक उनके घर लोगों का तांता लगा रहा।
और पढ़े  तस्करी: 8 साल में करोड़पति बना कैंटर चालक आसिफ, दुबई और आस्ट्रेलिया में चला रहा होटल, पुलिस को तलाश

नगर निगम में शोकसभा
पार्षद की मौत की जानकारी लगने ही नगर आयुक्त और निगम के अधिकारी-कर्मचारी भी कैलाशपुरी में पार्षद के घर पहुंच गए। अंतिम संस्कार के बाद नगर निगम परिसर में अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण पीके कुशवाहा सहित अन्य कर्मचारियों ने शोक सभा की है। पार्षद की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन धारण करके भगवान से प्रार्थना की।

Spread the love
  • Related Posts

    कफ सिरप कांड: लखनऊ में सिपाही आलोक सिंह की कोठी सहित ईडी की 25 ठिकानों पर छापेमारी, 6 शहरों में बोला धावा

    Spread the love

    Spread the loveयूपी के कफ सिरप कांड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने शुक्रवार सुबह से ही सिंडिकेट के 25 ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। ईडी की टीमों…


    Spread the love

    रामगोपाल हत्याकांड:- प्रायश्चित..फांसी और उम्रकैद, फैसला सुन पीड़ित परिवार के टपक पड़े आंसू, कहे ये शब्द

    Spread the love

    Spread the loveकरीब 14 महीने का इंतजार। लंबी प्रतीक्षा, आरोपियों के प्रायश्चित, फांसी और उम्रकैद के फैसले ने कई दौर देखे। बृहस्पतिवार को पीड़ित परिवार की लंबे समय से चली…


    Spread the love