
वार्ड-67 कैलाशपुरी शास्त्रीनगर के पार्षद गगनदीप गौतम (42) की बृहस्पतिवार को हार्टअटैक से मौत हो गई। सीने में दर्द होने पर पार्षद स्कूटी चलाकर खुद अस्पताल पहुंचे। ईसीजी कराने पर हार्ट में समस्या की जानकारी लगने पर दूसरे अस्पताल में भर्ती हुए। जहां इलाज शुरू होने से पहले उन्होंने दम तोड़ दिया। पार्षद की मौत की खबर से भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।
गगनदीप गौतम निर्दलीय चुनाव लड़े थे और भाजपा प्रत्याशी मीनल गौतम को हराकर पार्षद बने थे। उसके बाद गगनदीप भाजपा में शामिल हो गए थे। उनकी पांच साल की बेटी युविका और तीन साल का बेटा धनुष है। बताया गया है कि तीन दिन पहले पार्षद के सीने में हल्का दर्द हुआ था, जिसकी दवाई मेडिकल स्टोर से ले ली। बीपी बढ़ने की शिकायत थी।