अमेरिका में शटडाउन को 10 दिन का समय बीत गया है। अब ट्रंप सरकार ने संघीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है, यह ट्रंप प्रशासन द्वारा डेमोक्रेट पार्टी पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन इससे अमेरिका में राजनीतिक संकट गहराने की आशंका है। अमेरिका के बजट एवं प्रबंधन कार्यालय के निदेशक रस वॉट ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि छंटनी शुरू हो गई है। बजट एवं प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि छंटनी बड़े पैमाने पर हो सकती है।
ट्रंप प्रशासन के छंटनी के कदम की आलोचना भी शुरू हो गई है। डेमोक्रेट सांसदों के साथ ही सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी के कई सांसदों ने भी ट्रंप प्रशासन के इस कदम की निंदा की है। शुक्रवार रात मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि कई लोगों की नौकरी चली जाएगी और कर्मचारियों की छंटनी डेमोक्रेट पार्टी के फोकस वाले विभागों में ज्यादा होगी। हालांकि उन्होंने इसकी वजह नहीं बताई। अमेरिका में शटडाउन 1 अक्तूबर से शुरू हुआ था। ट्रंप प्रशासन ने सभी संघीय एजेंसियों को बजट कार्यालय को उन कर्मचारियों के नामों की सूची देने का निर्देश दिया है, जिन्हें नौकरी से हटाया जा सकता है।








